सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में पोषण सप्ताह के अंतर्गत ’सही पोषण देश रोशन’ थीम आधारित पोषण दिवस का आयोजन किया गया। हेल्थकेयर शिक्षिका यामिनी शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में हेल्थकेयर के विद्यार्थियों ने बीथू के लड्डू, मूंग दाल का हलवा, पॉप कॉर्न, अखरोट की चटनी, सीडू, परांठे, सूजी का हलवा, चिल्डे, इडली, कारा चटनी, सब्जी, सलाद आदि सहित विभिन्न पारंपरिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई। विद्यार्थियों ने मॉडल ए चार्ट आदि की प्रदर्शनी द्वारा संतुलित आहार का संदेश दिया। कार्यकारी प्रधानाचार्य श्यामानंद ने सभी विद्यार्थियों तथा मार्गदर्शक शिक्षिका यामिनी शर्मा को पोषण दिवस के सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा विद्यार्थियों से जंक फूड के स्थान पर पोषक तत्वों से युक्त पारंपरिक आहार को अपने भोजन में शामिल करने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ तथा व्यवसायिक विषय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।