सुरभि न्यूज
जोगिंदर नगर
एसडीएम जोगिंदर नगर मनीश चौधरी ने कहा कि नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार करने वाले लोगों की सूचना तुरंत पुलिस व स्थानीय प्रशासन को देना सुनिश्चित बनाएं, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनन कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उन्होंने बताया कि ऐसी सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। एसडीएम आज नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गठित उपमंडल स्तरीय समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने समिति से जुड़े सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने स्तर पर नशीले पदार्थों के प्रति आम जनमानस के साथ-साथ युवाओं व बच्चों को जागरूक बनाने की दिशा में विशेष प्रयास करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान के 100 मीटर के दायरे में सिगरेट बिक्री प्रतिबंध का कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाएं। साथ ही समय-समय पर नशीले पदार्थों की बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों की कड़ी निगरानी करने के अतिरिक्त ऐसे स्थानों का निरीक्षण करना व ऐसे पदार्थों को जब्त करने की दिशा में भी ठोस कदम उठाने के निर्देश दिये।
एसडीएम ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के माध्यम से नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले एवं इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों पर भी कड़ी निगरानी सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि थीम ‘अभी रोकें बेहतरी के लिए रोकें’ के अंतर्गत कम उम्र के बच्चों, स्कूल एवं कॉलेज विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों एवं अभिभावकों को जोड़ते हुए नशीले पदार्थों के प्रति व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर भी बल दिया। उन्होंने कॉलेज एवं स्कूल स्तर पर नशीले पदार्थों के प्रति जागरूकता लाने को छात्र क्लबों के गठन एवं विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने पर भी जोर दिया। उन्होंने नशीले पदार्थों से पीड़ित किसी भी व्यक्ति की पहचान होने पर अस्पताल या पुनर्वास केंद्र तक ले जाने तथा उचित परामर्श एवं पुनर्वास प्रदान करने की दिशा में भी गंभीरता से कार्य करने को भी कहा। साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों से अपने विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों में नशा मुक्ति एजेंडे को प्रमुखता से शामिल करने का भी आह्वान किया। इसके अलावा ग्राम सभाओं की बैठकों में भी नशा मुक्त भारत अभियान बारे व्यापक चर्चा करने तथा जन जागरूकता लाने पर भी जोर दिया।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति व्यापक जन जागरूकता व प्रचार प्रसार करने को जन संचार के विभिन्न माध्यमों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के दुरुपयोग एवं हानिकारक प्रभावों के प्रति व्यापक प्रचार प्रसार से जहां नशामुक्त भारत अभियान के तहत निहित लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलेगी तो वहीं ऐसे प्रयास बच्चों व युवा पीढ़ी को नशीले पदार्थों के प्रयोग से मुक्त रखने में भी सहायक सिद्ध होंगे।
बैठक का संचालन समिति के सदस्य सचिव एवं तहसील कल्याण अधिकारी जोगिंदर नगर चन्दन वीर सिंह ने किया।
बैठक में उपस्थित कई सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने नशा मुक्त अभियान के लक्ष्य पूर्ति को कई अहम सुझाव भी दिए।
बैठक में तहसील कल्याण अधिकारी चन्दन वीर सिंह के अतिरिक्त बी.डी.ओ. चौंतड़ा सरवन कुमार, सी.डी.पी.ओ. चौंतड़ा बी.आर. वर्मा, बी.एम.ओ. पधर डॉ. संजय गुप्ता, बी.एम.ओ. लड़भड़ोल प्रतिनिधि डॉ. विनय धीमान, बी.पी.ई.ओ. चौंतड़ा राजू राम, बी.पी.ई.ओ. जोगिंदर नगर अंजू कश्यप तथा सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी ओ. पी. ठाकुर सहित समिति के अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।