सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर, 28 सितंबर
आगामी 2 अक्तूबर तक मनाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ कार्यक्रम के तहत आज पीएम श्री राजकीय आदर्श विद्यालय चौंतड़ा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बी.डी.ओ. चौंतड़ा सरवन कुमार ने स्कूली विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान स्वच्छता विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस बात की पुष्टि करते हुए बी.डी.ओ. चौंतड़ा सरवन कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत आगामी 2 अक्तूबर तक विकास खण्ड चौंतड़ा में ग्रामीण स्तर पर विशेष स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में 29 सितंबर से 01 अक्तूबर तक पंचायत प्रतिनिधियों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों का भ्रमण कर स्वच्छता स्तर की स्थिति जानी जाएगी तथा विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों को सूखे व गीले कचरे के बारेे जागरूक किया जाएगा। इस दिन सभी संस्थानों में स्वच्छता एवं सूचना, शिक्षा, संवाद के साथ स्वच्छता शपथ समारोह का आयोजन भी किया जाएगा।
इसी अभियान के तहत आज उन्होंने चौंतड़ा स्कूल में बच्चों को स्वच्छता संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान जहां बच्चों से निजी स्वच्छता अपनाने पर जोर दिया तो वहीं स्कूल, घर व आसपास के परिवेश को भी साफ-सुथरा बनाए रखने का आह्वान किया। जीवन में स्वच्छता अपनाने से न केवल व्यक्ति शारीरिक तौर पर स्वस्थ बना रहता है बल्कि पर्यावरण स्वच्छ व साफ सुथरा रहने से हम विभिन्न बीमारियों से भी बचे रहते हैं।
बी.डी.ओ. ने स्कूली बच्चों से नशे जैसी सामाजिक बुराई से स्वयं दूर रखने का भी आह्वान किया। नशे के सेवन से न केवल व्यक्ति शारीरिक व मानसिक तौर अक्षम होता है बल्कि भविष्य निर्माण भी प्रभावित होता है। उन्होंने बच्चों से विभिन्न नशीले पदार्थों के सेवन से बचने तथा दूसरे लोगों को भी जागरूक करने पर बल दिया।
स्वच्छता पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अवनी रही प्रथम
इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अवनी ठाकुर पहले, वंशिका राव दूसरे तथा मुस्कान तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि मोलसरी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। बीडीओ ने बताया कि 2 अक्तूबर को टिक्करी मुशैहरा पंचायत में होने वाले कार्यक्रम में इन सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य युधिष्ठिर राणा, एसईबीपीओ पंकज ठाकुर सहित स्कूल के शिक्षक भी मौजूद रहे।