सुरभि न्यूज़, केलांग
- लोगों की सामाजिक – आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करना अभियान का मुख्य उद्देश्य, 2 अक्टूबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम का होगा आगाज
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के केलांग मुख्यालय में प्रधानमन्त्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की तैयारी को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। स्पीति उप मंडल से अतिरिक्त उपायुक्त काजा राहुल जैन वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।
उपायुक्त राहुल कुमार ने बैठक के दौरान बताया कि इस अभियान की शुरुआत 02 अक्तूबर को जिला लाहौल स्पीति में जिला स्तर पर केलांग मुख्यालय में पुराने विश्रामगृह के परिसर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर की जाएगी ।
उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 02 अक्तूबर को राष्ट्रीय स्तर पर झारखण्ड से की जा रही है। इस अभियान के तहत वर्ष 2024 से 2029 तक पूरे देश के 549 जिलों व 2740 विकास खण्डों के अनुसूचित जनजाति बाहुल्य 63000 गांवों को शामिल किया गया है। जिला लाहौल स्पिति के 09 गांव जिसमें लाहौल क्षेत्र के गांव शकोली, उदयपुर, तिन्दी, त्रिलोकीनाथ एवं केलांग तथा स्पिति क्षेत्र के काजा खास, काजा सोमा, नारंगो व ताबो शामिल है।
इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय लोगों की सामाजिक व आर्थिक स्थिति में सुधार करने व भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इनके बीच स्वास्थ्य , शिक्षा, सड़क बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं और आजीविका से जुड़े संसाधनों को व सामाजिक बुनियादि ढांचे के संदर्भ में अन्तराल को कम कर के मजबूती प्रदान करना है।
उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान के तहत पात्र परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पक्का आवास, जल जीवन मिशन के तहत नल का जल आयुष्मान भारत कार्ड, सभी मौसम के लिए संपर्क सड़क, स्वास्थ्य एवं पोषण और शिक्षा में सुधार के लिए बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देना, आर्थिक सशक्तिकरण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान के तहत चयनित गांव के लोगो को जानकारी प्रदान करने हेतू जिला स्तरीय कार्यकम 02 अक्टूबर को पुराने परिधि गृह केलांग में सभी समुचित प्रबंध किये जाए।
परियोजना अधिकारी एकीकृत जनजातीय विकास विभाग मनोज ठाकुर ने बैठक का संचालन किया और प्रेजेंटेशन के माध्यम से इस अभियान के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की तथा अभियान के तहत जारी गाइडलाइन के मुताबिक विभागीय अधिकारियों को केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान भारत कार्ड, आधार कार्ड व जनजातीय प्रमाण पत्र आदि जारी कर लाभान्वित करने को भी कहा।
विभिन्न विभागीय कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनियों के माध्यम से संबंधित गांव के लोगों को जागरुक भी किया जाएगा। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा भाषण प्रतियोगिता चित्रकला, नारालेखन व रैली इत्यादि के माध्यम से जागरूक किया जाएगा तथा महिला मंडल तथा युवक मंडलों द्वारा रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। लाभार्थियों के लाने व छोड़ने की भी समुचित व्यवस्था रहेगी। जिसके लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की अतिरिक्त बसों का भी प्रबंध सुनिश्चित किया गया है। बैठक में एसडीम केलांग रजनीश शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोशन लाल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।