सुरभि न्यूज़, जोगिंदर नगर
बागवानी विकास अधिकारी चौंतड़ा निधि ने बताया कि उनके कार्यालय में प्रदेश के मधुमक्खी पालकों द्वारा तैयार शुद्ध शहद बिक्री के लिये उपलब्ध है। यदि कोई भी व्यक्ति यह शुद्ध शहद खरीदना चाहता है तो वह खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर चौंतड़ा में स्थित बागवानी विकास अधिकारी के कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस पर प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि यह शुद्ध शहद हिमाचल प्रदेश बागवानी विभाग द्वारा तय मानकों पर खरा उतरने के बाद ही प्रदेश के विभिन्न मधुमक्खी पालन स्टेशनों से एकत्रित किया जाता है। वर्तमान में आधा किलो शहद का पैक 175 रुपये में उपलब्ध है।