Listen to this article
सुरभि न्यूज़
केलांग, 29 सितम्बर
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में जिला परिषद सदस्य ( सिस्सू बार्ड नंबर -6) के एक पद के लिए उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मतदान 53 प्रतिशत रहा।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला पंचायत अधिकारी लाहौल स्पीति सचिन ठाकुर ने बताया कि सिस्सू बार्ड की 4 ग्राम पंचायत कोक्सर,सिस्सू, खंगसर व गोंधला के 20 मतदान केंद्रों में आज जिला परिषद की एक सीट के लिए उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए हैं।
इस बार्ड में शामिल चार ग्राम पंचायतों में 2363 कुल मतदाता हैं ।जिस में पुरुष मतदाता 1187 व महिला मतदाता की संख्या 1176 है।
सिस्सू बार्ड के संपन्न हुए इस उपचुनाव में 1247 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इस मतदान प्रक्रिया में पुरुष मतदाताओं की संख्या 673 रही और 574 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया और कुल मतदान प्रतिशतता 53 प्रतिशत रहा।
जिला परिषद उपचुनाव के मतों की गणना कल सुबह 9 बजे से होगी आरंभ
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला पंचायत अधिकारी लाहौल स्पीति सचिन ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि लाहौल स्पीति के सिस्सू बार्ड की एकमात्र सीट के लिए हुए उपचुनाव के मतों की गणना 30 सितंबर को प्रातः 9:00 बजे से आरंभ की जाएगी।
उन्होंने बताया केलांग मुख्यालय में खंड विकास अधिकारी के कार्यालय के सभागार भवन में स्थापित मतगणना हाल में चार टेबल पर पांच राउंड में मतों की गणना की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सभी उचित का प्रबंध कर लिए गए हैं मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मियों का प्रवेश प्रातः 8:00 बजे रहेगा। 9:00 से मतों की गणना शुरू कर दी जाएगी।