सुरभि न्यूज़
जोगिंदर नगर
नागरिक चिकित्सालय परिसर जोगिंदर नगर में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर के चिकित्सक डॉ. विजेंदर ने की।
बी.एम.ओ. पधर डॉ. संजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थीम ‘यूज हार्ट फॉर एक्शन’ के तहत सिविल अस्पताल परिसर जोगिंदर नगर में विश्व हृदय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को हृदय रोग से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। लोगों को हृदय रोग से जुड़े विभिन्न कारणों की जानकारी देते हुए बताया कि उच्च रक्तचाप, अस्वस्थ भोजन, मधुमेह, मोटापा, धूम्रपान, अत्यधिक शराब का सेवन से परहेज कर इस बीमारी से बचा जा सकता है। साथ ही वसायुक्त खान पान से परहेज करने, नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, योगा, अच्छी नींद लेने, नियमित तौर पर हेल्थ चैकअप करवाने, वजन व मधुमेह को नियंत्रित कर हृदय रोग से बचने की सलाह दी।
इस अवसर पर डॉ. बलवीर तथा डॉ. अनु द्वारा मरीजों की जांच भी की गई तथा संभावित मरीजों को स्क्रीन भी किया गया। साथ ही ईसीजी, बी.पी. चैकअप, लिपिड प्रोफइल टेस्ट भी किये गए। इसके अलावा स्वास्थ्य खण्ड पधर के अंतर्गत 35 अन्य स्थानों में भी यह दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी मौजूद रहे।