छोटाभंगाल के मुल्थान में वन्य प्राणी सप्ताह किया आयोजित, छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिता में लिया भाग 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट

छोटाभंगाल में वन विभाग के विश्राम गृह में वन्य प्राणी उहल बीड़ परिक्षेत्र अधिकारी राजकुमार की अध्यक्षता में वरिष्ठ
माध्यमिक तथा माध्यमिक पाठशालाओं के बच्चों के बीच विभाग ने विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन वन्य प्राणी सप्ताह 2 से 8 अक्तूबर के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। जिसमें बच्चों के बीच वर्ड वाचिंग ट्रैकिंग, स्लोगन, नारा लेखन, पेंटिंग तथा क्विज प्रतियोगिताएं करवाई गई।

वन्य प्राणी परिक्षेत्र अधिकारी राजकुमार ने बताया कि इस दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारडी
की छात्रा तनवी ठाकुर ने प्रथम, माध्यमिक पाठशाला बड़ा ग्रां की दीक्षा ने द्वितीय तथा बड़ा ग्रां की ही तमन्ना ने तृतीय स्थान हासिल किया।

नारा लेखन में राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक पाठशाला लोहारडी की कृतिका पहला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुल्थान की अंशिका दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारडी की नव्या ने तृतीय स्थान हासिल किया।

वहीँ क्विज प्रतियोगिता में माध्यमिक पाठशाला बड़ा ग्रां का प्रिशुल और माध्यमिक पाठशाला स्वाड़ का सुशांत प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी कोहड़ की सुनैना और अंशुल अरोड़ा द्वितीय और राजकीय माध्यमिक पाठशाला पोलिंग की नीरजा और गुरदेव तृतीय स्थान पर रहे।

इस दौरान मुल्थान तहसील के तहसीलदार हरीश कुमार, वन परिक्षेत्र अधिकारी राजकुमार, वन ख्न्दधिकारी दिनेश कुमार, वन रक्षक सुरेश कुमार, स्वर्णा, रोहित तथा साहिल उपस्थित रहे जिनके सहयोग से वन्य प्राणी सप्ताह का सफल आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *