Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 06 अक्तूबर
हिमाचल वन विभाग के वन्य प्राणी विंग द्वारा आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह के उपलक्ष्य पर आयोजित मिनी मैराथन में आज सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन मानव – वन्य प्राणी सह अस्तित्व के लिए प्रयासों के रूप में किया जाता है। सरकार द्वारा पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी संतुलन को सही बनाने तथा वन्य प्राणियों के प्राकृतिक आवास के संरक्षण के लिए विभिन्न प्रयास किए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क एक विश्व धरोहर है। हम सभी को इस पार्क क्षेत्र में अच्छी तरह भ्रमण कर इसके बारे में ज्ञान अर्जित करना चाहिए। वन्य प्राणी सप्ताह के छठे दिवस पर आयोजित मिनी मैराथन का में शुभारम्भ सीपीएस द्वारा फारेस्ट कालोनी कुल्लू से हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस मैराथन में कल्लू एवं आसपास के 10 सरकारी वन्य जीव विद्यालयों के लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसका समापन नेचर पार्क माहौल में किया गया।
मिनी मैराथन में पुरुष वर्ग में बॉयज स्कूल कुल्लू के रोहित ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूट्टी के आयुष ठाकुर तथा बॉयज स्कूल कुल्लू के अनुराग ठाकुर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे वहीं महिला वर्ग में गर्ल्स स्कूल सुल्तानपुर की साक्षी, सोनिया ठाकुर व किरण ठाकुर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
सीपीएस ने सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए तथा उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए अपना योगदान देने का आग्रह किया।
इस अवसर पर अरण्यपाल कुल्लू संदीप शर्मा ने अपने वक्तव्य में सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर डीएफओ वन्य प्राणी कुल्लू राजेश कुमार शर्मा, डीएफओ एंजेल चौहान प्रवीण कुमार, सचिन शर्मा, मनोज कुमार, शशि किरण, चंद्रशेखर तथा अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।