कस पंचायत के बटोहलू ख़रोंन गाँव के किसानों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क खोलने बारे में दिया ज्ञापन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

जोगिन्दर नगर, 10 अक्तूबर

कस पंचायत के बटोहलू ख़रोंन गाँव के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में पहुंचा तथा अधिकारियों को सड़क खोलने बारे ज्ञापन दिया। इस प्रतिनिधिमंडल में राज मल, कृष्णू राम, मदन लाल, काली दास, भादर राम, जयवंती, श्यामी देवी गंगी देवी आदि भी शामिल रहे। भादर राम और मदन लाल ने कहा कि ग्रामीणों ने बारी-बारी सबको अपनी समस्या बताई, लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। इसलिए कल रात को अपनी इस समस्या को लेकर उन्होंने अपने जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज से बात की तो उन्होंने तुरंत ही मिलने का समय दिया और इसलिए उनके नेतृत्व में किसानों का प्रतिनिधिमंडल लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से मिलने पहुंचा है। इस अवसर पर कृष्णू राम ने कहा कि पिछले वर्ष बरसात में जब पूरे गाँव के मलबे में दबने का खतरा पैदा हो गया था और सबको टेंट लगाकर रहना पड़ रहा था तो उस वक्त भी कुशाल भारद्वाज ने हम सब ग्रामीणों की हर प्रकार से बहुत मदद की थी। उसके बाद प्रशासन ने खरोन गाँव की सड़क को भी खुलवाया था। लेकिन इस बार भी बरसात से सड़क बंद है और सामान लाने ले जाने में भारी दिक्कत हो रही है। कुछ लोग मकान निर्माण की सामग्री लाना चाहते हैं लेकिन सड़क बंद होने के चलते इसमें भी देरी हो रही है।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या का शीघ्र समाधान होना चाहिए, क्योंकि इस गाँव के लोगों ने पिछली बरसात में भी गहरे जख्म सहे हैं। उन्होंने विभाग के सहायक अभियंता को कहा कि दो दिन के अंदर जेसीबी भेजी जाये ताकि इस सड़क को यातायात हेतु खोला जा सके। सहायक अभियंता ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्दी ही सड़क को खोल दिया जाएगा। कुशाल भारद्वाज ने कहा कि कि जोल बल्ह जोल रोपड़ी सड़क के लिए जेसीबी तो भेजी गई थी लेकिन उस जेसीबी को उस दिशा से लगाया गया जहां बस भी नहीं जाती है, जबकि हामरी मांग थी कि जोल तक बस सुविधा वहाल करने के लिए समोहली और जोल के बीच सड़क की खस्ताहालत को सुधारा जाये, लेकिन पता नहीं किस ने उल्टी दिशा में जेसीबी लगवा दी और 2 दिन के बाद उसे वहाँ से हटा दिया गया। इससे समय की ही बरबादी हुई क्योंकि जहां तक बस चलनी होती है वहाँ तक सिर्फ कुछ घंटों का ही काम था, लेकिन जेसीबी को मनमाने तरीके से दूसरी दिशा की तरफ पहले भेज दिया गया। उन्होंने सहायक अभियंता से कहा कि इस सड़क में बस सुविधा को वहाल करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये। उधर किसान सभा कि बल्ह जोल कमेटी ने भी चेतावनी दी है कि यदि उनकी सड़क को शीघ्र ठीक नहीं किया तो सभी किसान और महिला मण्डल पुनः लोक निर्माण विबाग का कार्यालय घेरने पर बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *