Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविंदर शर्मा, आनी
राधे राधे वेटनरी संस्थान रिवाड़ी मे गुरुवार को स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें तीनों सदनों के प्रशिक्षु छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी एवं भाषण प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर अपनी प्रस्तुति दी। कुल्लू की प्रसिद्ध नाटी पर संस्थान के अध्यापक एवं कर्मचारी वर्ग ने सम्पूर्ण प्रशिक्षु छात्रों के साथ नाटी का आनंद लिया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि राधे राधे शिक्षा एवं पर्यावरण समिति का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा देना है। राधे राधे वेटनेरी संस्थान खोलने के पीछे समिति का मुख्य ध्येय युवाओं को व्यवसायिक शिक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस उदेश्य को लेकर शिक्षा समिति ने राधे राधे संस्थान की स्थापना 10 अक्तुबर 2022 में की थी। समिति युवाओं के चहुंमुखी विकास के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां समय अनुसार करवाती रहती है ताकि प्रशिक्षु छात्र का चहुंमुखी विकास हो सके। वहीं डॉ. निशु संस्थान संयोजक ने कहा कि संस्थान में एक निश्चित समय के साथ साथ शैक्षणिक गतिविधियां छात्रों से करवाई जाती हैं। उन्होंने छात्रों को यह सन्देश दिया कि हमें प्रशिक्षण के साथ उन्हें विभिन प्रकार की गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए , ताकि जीवन में हर प्रकार की परिस्थितियों का सामना कर सके।
संस्थान के कंप्यूटर शिक्षक एवं डाटा ऑपरेटर दीपू कश्यप ने संस्थान के लिए 1 साल 6 महीने में अपना कीमती समय दिया है। इस महीने दीपू कश्यप की नियुक्ति सरकारी क्षेत्र के सूचना और जनसंपर्क विभाग में हुई। अंत में स्थापना दिवस के दूसरे सत्र में दीपू कश्यप की विदाई समारोह का आयोजन किया गया , जिसमे राधे राधे संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष चंद शर्मा ने दीपू कश्यप को हार्दिक बधाइयाँ तथा प्रशिक्षु छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में संस्थान की निदेशिका सरोज शर्मा, प्राध्यापक आशु, प्राध्यापक आँचल, कार्यकर्ता सरिता तथा बबिता सहित अन्य स्टाफ् मेंबर उपस्थित रहे।