सुरभि न्यूज़
छाविंदर शर्मा, आनी : 13 अक्तूबर
आनी स्थित पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट जमा दो विद्यालय आनी में एनएसएस का सात दिवसीय आवासीय शिविर संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र में अतुल्यनीय योगदान के लिए ग्लोबल एचीवर अवार्ड से अंलकृत शिक्षाविद डॉ मुकेश शर्मा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि उनके साथ समाज सेवी एव्ं सेवानिवृत्त कानूनगो राजकुमार शर्मा और छविन्द्र शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस मौके पर विद्यालय प्रशासन की ओर से प्रभारी प्रधानाचार्य श्यामा नन्द ने मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि डॉ मुकेश शर्मा ने ज्ञानदायनी मां शारदा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी स्टेट अवार्डी शिक्षक कुंदन शर्मा ने एनएसएस के सात दिवसीय बिशेष शिबिर पर विस्तृत प्रकाश डाला और शिविर के दौरान विभिन्न स्त्रोत व्यक्तियों द्वारा दी गई मोटिवेशनल स्पीच के लिए उनका आभार जताया जबकि एनएसएस स्वयं सेवी शिवानी ठाकुर ने सात दिवसीय में की गई विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मंच का संचालन स्वयं सेवी हरीश व मृगांशी ने किया। इस मौके पर स्वयं सेवियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के मुख्यातिथि शिक्षाविद डॉ. मुकेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में बच्चों से अपने गुरुजनों और बड़ों का आदर मान कर जीवन में एक सही लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा जहां मनुष्य के व्यक्तित्व को निखारकर उन्हें एक सभ्य नागरिक बनाती है वहीं शिक्षा जीवन में एनएसएस जैसे शिविरों से विद्यार्थियों में समाज व देश सेवा की भावना जागृत होती है।
डॉ. मुकेश शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी बुरी आदतों से दूर रहकर पढ़ाई में मन लगाएं और अपने निर्धारित लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था ह्युमन वेल्फेयर सोसायटी मेधावी बच्चों के प्रोत्साहन के लिए भी प्रतिवर्ष प्रोत्साहन राशि वितरित करती है जिसमें बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश स्तर पर प्रथम रहने बाले छात्रों को प्रत्येक संकाय में 51 सौ रु और द्वितीय को 41 सौ, जिला स्तर पर प्रथम को 31 सौ रुपए, द्वितीय को 21 सौ रुपये और खण्ड स्तर पर प्रथम रहने बाले को 21 सौ और द्बितीय को 11 सौ रु तथा स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने बाले छात्र को 11 सौ और सेकिंड को 9 सौ रु की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
उन्होंने एनएसएस शिविर के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से 15 हजार रु की राशि भेंट की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्यामा नन्द ने अपने संबोधन में मुख्यातिथि डॉ. मुकेश शर्मा के व्यक्तित्व को सराहा और शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में उनकी अतुलनीय सेबाओं को प्रेरणास्पद बताया। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष रमेश कुमार, स्कूल अधीक्षक दिग्विजय ठाकुर, एनएसएस की महिला कार्यक्रम अधिकारी रेखा ठाकुर, शिक्षक सतीश कुमार तथा कन्या विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष चमन शर्मा सहित एसएमसी कार्यकारिणी सदस्य तथा एनएसएस के स्वयं सेवी मौजूद रहे।