सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल के राजकीय महाविद्यालय मुल्थान में 13 अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रबंधन के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम समर्थ 2024 में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डाक्टर अनमोल ने बताया कि इस दौरान महाविद्यालय मुल्थान की आपदा प्रबंधन समीति के प्रभारी प्रोफेसर ऋषभ चौहान ने महाविद्यालय के सभी छात्र – छात्राओं को आपदा से निपटने के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने जन जागरूकता के लिए मुल्थान पंचायत के विभिन्न गाँवों का दौरा भी किया और गांववासियों से आपदा के बारे में बातचीत कर उन्हें जागरूक किया। उन्होंने गाँव वासियों से विशेषकर भवन निर्माण से सम्बन्धित सपूर्ण जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय मुल्थान के कार्यकारी प्राचार्य डाक्टर अनमोल ने सभी बच्चों की ओर से विशेषकर प्रोफेसर ऋषभ चौहान, प्रोफेसर अभिषेक सिंह व महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।