सुरभि न्यूज़ ब्युरो
जोगिन्दर नगर, 14 अक्तूबर
आपदा जोखिम न्यूनीकरण अंतर्राष्ट्रीय दिवस समर्थ-2024 के तहत आज खेल मैदान परिसर (नया मेला ग्राउंड) जोगिन्दर नगर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में भूकंप, आगजनी एवं भूस्खलन की स्थिति में आपदा की दृष्टि से पूर्वाभ्यास किया गया। इस पूर्वाभ्यास में अग्निशमन, होमगार्ड, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राजस्व सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
इस मॉक ड्रिल के दौरान भूकंप की स्थिति में इमारत के भीतर फंसे लोगों का होमगार्ड व अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने सफल रेस्क्यू किया। साथ ही प्रभावित लोगों को मौके पर ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के चिकित्सकों एवं अन्य पैरा मेडिकल स्टॉफ ने प्राथमिक उपचार प्रदान किया। इसी दौरान आगजनी की घटना के दौरान बचाव को अपनाए जाने वाले विभिन्न कदमों पर भी पूर्वाभ्यास किया गया। साथ ही भूस्खलन की स्थिति में भी चलाए जाने वाले विभिन्न राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर भी मॉक ड्रिल आयोजित की गई।
इस मौके पर तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल शर्मा ने कहा कि इस मॉक ड्रिल को आयोजित करने का प्रमुख उद्देश्य किसी आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर पूर्वाभ्यास करना था। साथ ही विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय स्थापित कर राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर उठाए जाने वाले कदमों का भी पूर्वाभ्यास करना रहा। इसके अलावा इस मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को विभिन्न तरह की आपदाओं के दौरान अपनाए जाने वाले कदमों के प्रति जागरूकता का संदेश भी देना रहा।
नया व पुराना मेला मैदान परिसर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किये लोग
सूचना एवं जन संपर्क विभाग से अनुमोदित सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप बरोटी धर्मपुर के कलाकारों ने जोगिन्दर नगर के पुराना व नये मेला ग्राउंड परिसर में गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न आपदाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया।