Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविंद्र शर्मा, आनी
उपमंडल आनी के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंगश में एनएसएस का सात दिवसीय आवासीय शिविर का आयोजन शुरू हुआ जिसका शुभारम्भ पाठशाला के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार ने दीप को प्रज्वलित करके किया। स्वयंसेवियों ने एनएसएस गीत गाकर मुख्यातिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में एनएसएस के अधिकारी राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता डालमिया ठाकुर ने मुख्यातिथि को एनएसएस टोपीए स्मृति चिन्ह व बैज पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने सात दिवसीय एनएसएस की रुपरेखा तथा इसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सात दिवसीय इस आवासीय शिविर में सभी स्वयंसेवी विद्यालय परिसरए रास्ते व गलियों को साफ सुथरा बनानाए विद्यालय की फूल की क्यारियों को संवारना जैसे कार्य करेंगे। इसके लिए एक समय सारणी तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर एनएसएस के सभी कार्यक्रम निश्चित किये जायेंगे।उन्होंने बताया कि इस शिविर के दौरान यहां के खमारला गाँव को साफ सफाई हेतू गोद लिया गया है।
कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि स्वयंसेवियों को प्रतिदिन बौद्धिक सत्र करवाए जायेंगे ताकि बच्चों का बौद्धिक विकास हो। वहीं मुख्यातिथि विद्यालय प्रधानाचार्य निर्मल कुमार ने सर्वप्रथम एनएसएस आयोजकों को कार्यक्रम के सफल होने पर बधाई दी। उन्होंने सभी स्वयंसेवियों का आवाह्न करते हुए कहा कि उन्हें शिक्षा के साथ साथ सभी क्षेत्रों में भाग लेना चाहिए ताकि वे एक ईमानदार, निष्ठावान व सभ्य व्यक्ति बनें तथा अपने व्यक्तित्व का वे स्वयं निर्माण करें।
उन्होंने कहा कि वे पढ़ाई न छोडें और अपना भविष्य बनाने के लिए जीवन में ज्ञानार्जन करते रहें। उन्होंने प्रत्येक कार्य को अनुशासन में रहकर करने तथा अपनी कार्य कुशलता से समाज में एक स्वच्छ छवि बनाने का भी आहवान किया। उन्होंने स्वयंसेवियों को बुरी संगति व नशे जैसी बुराईयों से दूर रहने की भी अपील की।
इस शिविर में एनएसएस की महिला कार्यक्रम अधिकारी विपना वर्मा ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कविता ‘अभी तो एक चिंगारी है आग लगाना बाकि है ” के माध्यम से एनएसएस के स्वयंसेवियों में जोश भरा। इस अवसर पर मुख्यातिथि प्रधानाचार्य निर्मल कुमार के अलावा प्रवक्ता उमाशंकर दीक्षित, विज्ञान अध्यापक सुशील कुमार तथा स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद थे। सात दिवसीय इस शिविर में 28 लड़के और 22 लड़कियों में कुल 50 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं।