पीएम श्री विद्यालय आनी में उप मंडल स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का किया आयोजन

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें आनी खंड के सरकारी  तथा निजी पाठशालाओं के 160 से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उप निदेशक उच्चतर शिक्षा जिला कुल्लू अमर चन्द चौहान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे । उनके साथ राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता प्रवक्ता कुन्दन शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम  का आरंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। पाठशाला प्रभारी श्यामानंद तथा खंड बाल विज्ञान सम्मेलन प्रभारी धर्मेंद्र वर्मा और सह प्रभारी सतीश कुमार ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का टोपी, मफलर पहनाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका भव्य स्वागत किया।
 
सम्मेलन में  प्रश्नोत्तरी में कनिष्ठ वर्ग में 28, वरिष्ठ वर्ग में 22 तथा वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में 4 पाठशालाओं ने भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग में रा. मा. वि. कराना ने प्रथम, एचएमएस आनी ने द्वितीय तथा एलपीएस आनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि प्रश्नोत्तरी वरिष्ठ वर्ग में एचएमएस आनी ने प्रथम, एलपीएस चबाई ने द्वितीय तथा एसवीएम आनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।वहीं प्रश्नोत्तरी वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में पीएम श्री जमा दो स्कूल आनी ने प्रथम, दलाश ने द्वितीय तथा एचएमएस आनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
 
गणित ओलंपियाड में कनिष्ठ वर्ग में 17, वरिष्ठ वर्ग में 16  तथा वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में 6 पाठशालाओ ने भाग लिया। जिसमें कनिष्ठ वर्ग में  एचएमएस आनी ने प्रथम, पीएम श्री आनी ने द्वितीय तथा एसवीएम आनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में पीएम श्री आनी ने प्रथम, कन्या जमा दो विद्यालय आनी ने द्वितीय तथा एलपीएस चबाई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में पीएम श्री जमा दो स्कूल आनी ने प्रथम, एचएमएस आनी ने द्वितीय तथा दलाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
नवाचारी मॉडल प्रदर्शनी  में कनिष्ठ वर्ग में 5 तथा वरिष्ठ वर्ग में 8 पाठशालाओं ने भाग लिया। जिसमें कनिष्ठ वर्ग में जीएमएस ग्राहणा ने प्रथम,  एचएमएस आनी ने द्वितीय तथा दलाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में एचएमएस आनी के भाव्यांश शर्मा ने प्रथम,  दलाश  ने द्वितीय तथा एलपीएस चबाई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम के  विशिष्ट अतिथि कुन्दन शर्मा ने अपने संदेश में विद्यार्थियों से चिंतन करने तथा नवाचारी सोच विकसित करने की अपील की जबकि मुख्य अतिथि अमर चन्द चौहान ने विद्यार्थियों से सकारात्मक प्रतियोगिता की भावना से आगे बढ़ने का संदेश दिया तथा सभी विद्यार्थियों को शुभकामना संदेश दिया। उन्होंने सभी उपस्थित अध्यापकों से नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए विद्यार्थियों से विशेष तैयारी कराने की अपील की।
इस दौरान प्रवक्ता प्रवीण मेहता ने मंच संचालन किया तथा बाल विज्ञान जिला समन्वयक गायत्री ठाकुर ने जिला स्तर पर बाल विज्ञान सम्मेलन के विषय में  जानकारी दी। अंत में पाठशाला विज्ञान अध्यापक पंकज ठाकुर ने सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया। सम्मेलन में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रमेश कुमार, बाल कृष्ण कटोच, शांति स्वरूप भारती, रंजीत सिंह, कुशल ठाकुर, विपना नेगी, मंजेश कुमार, जय सिंह ठाकुर, जमना  ठाकुर, धीरज शर्मा, नेत्र सिंह, सविंदर, सहित सभी पाठशालाओं के एस्कॉर्ट अध्यापक ए स्थानीय पाठशाला स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *