जिला लाहौल स्पीति पुलिस की जे सी सी एवं क्राइम रिव्यू बैठक में अधिकारी और कर्मचारी को उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलांग, 22 अक्तूबर
पुलिस लाइन केलांग में जिला लाहौल एवं स्पीति पुलिस की जे सी सी एवं क्राइम रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक लाहौल एवं स्पीति मयंक चौधरी (भा०पु०से) ने की। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राज कुमार हिमाचल पुलिस सेवा, प्रभारी पुलिस थाना उदयपुर मुकुल शर्मा, प्रभारी पुलिस थाना केलांग सहायक उप निरीक्षक मलकीत सिंह, प्रभारी थाना काजा उपनिरीक्षक पवन कुमार एवं सभी चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
इस  बैठक में जवानों के वेलफेयर से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई और उनकी समस्याओं का समाधान निकाला गया। साथ ही मासिक क्राइम रिव्यू मीटिंग में अपराध नियंत्रण और संबंधित मामलों पर गहन चर्चा की गई। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न एनजीओ ग्रेड 1 और 2 को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त एक सफल रेस्क्यू ऑपरेशन में जिला पुलिस की सहायता के लिए आईटीबीपी के अधिकारी को भी प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनकी अद्वितीय समर्पण और बहादुरी के लिए दिया गया, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हो सका है।
जिला लाहौल स्पीति पुलिस में अनुकरणीय कार्य करने के लिए निम्नलिखित अधिकारी और कर्मचारी को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
1. एएसआई अनुप कुमार
2. एएसआई कृष्ण लाल
3. एएसआई ओम प्रकाश
4. एचसी अजय कुमार
5. एचसी मुनीश कुमार नं. 03
6. एचएचसी हंस राज नं. 92
7. सीटी संदीप भारती नं. 181
8. सीटी दुनी चंद नंबर 119
9. सीटी खुशाल ठाकुर नं. 107
10. सीटी/डीवीआर डिंपल कुमार 239
11. एचएचसी विजय कुमार 192
12. विजयेंद्र, शाखा प्रबंधक एचपी ग्रामीण बैंक केलोंग
बचाव कार्य में योगदान देने हेतु निम्नलिखित अधिकारी और कर्मचारी को सम्मानित किया गया।
1. एएसआई उत्तम चंद ( जिला पुलिस)
2. सीटी अविनाश नं. 234
3. सीटी कपिल नं. 235
4. सीटी पवन नं. 90
5. सीटी अमरजीत नं. 238
6. इंस्पेक्टर रोहित सिंह राठौर, द्वितीय बटालियन आईटीबीपी
7. सीटी/जीडी श्याम सिंह, द्वितीय बटालियन आईटीबीपी
8. सीटी/जीडी दीपेंद्र सिंह, द्वितीय बटालियन आईटीबीपी
9. सीटी/जीडी विंदर नारायण शुक्ला, द्वितीय बटालियन आईटीबीपी
10. एचसी/डीवीआर राम वीर, द्वितीय बटालियन आईटीबीपी
11. सीटी/मेड प्रवीण कुमार नेगी, द्वितीय बटालियन आईटीबीपी
निम्नलिखित अन्य व्यक्तियों को भी अपने दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
1. पवन सेन, पुत्र रमेश, गांव खंगसर डाकघर घोंधला तहसील लाहौल, जिला लाहौल एवं स्पीति
2. सोनम तानजिंग, गांव केलांग, पोस्ट ऑफिस केलोंग, तहसील लाहौल, जिला लाहौल एवं स्पीति
वीवीआईपी/वीआईपी ड्यूटी के लिए  कांस्टेबल रितेश कुमार 142 (जिला पुलिस) को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *