सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिन्दर नगर, 23 अक्तूबर
- बो स्ट्रिंग आर्क शैली में बना है यह अनूठा पुल, मुख्य मंत्री ने जोगिन्दर नगर प्रवास के दौरान किया है लोकार्पण
मंडी जिला के जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रमुख धार्मिक स्थल मच्छयाल में रणा खड्ड पर निर्मित पुल लोगों को समर्पित हो गया है। इस पुल के शुरू हो जाने से जोगिन्दर नगर-सरकाघाट-घुमारवीं मुख्य सडक़ पर न केवल वाहनों का आवागमन सुगम हुआ है बल्कि बाबा मच्छिन्दर नाथ के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा हुई है। आठ करोड़ रूपये की लागत से निर्मित इस पुल का लोकार्पण गत दिनों जोगिन्दर नगर प्रवास के दौरान मुख्य मंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया है।
मच्छयाल में रणा खड्ड पर बना यह 40 मीटर स्पैन पुल डबललेन है तथा खूबसूरत बो स्ट्रिंग ऑर्क शैली में निर्मित किया गया है। इस पुल पर वाहनों का आवागमन शुरू हो जाने से अब इस मार्ग पर भारी व माल वाहक वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है तथा इसका लाभ जोगिन्दर नगर-सरकाघाट-घुमारवीं मुख्य सडक़ के दोनों ओर की लाखों आबादी को मिलना शुरू हो गया है। खूबसूरत बो स्ट्रिंग ऑर्क शैली में निर्मित यह पुल जहां यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है तो वहीं मच्छयाल में बाबा मच्छिन्दर नाथ के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिये भी आकर्षण का केंद्र बना है।
पर्यटक व श्रद्धालु इस खूबसूरत पुल के साथ ले रहे हैं फोटो व सेल्फी
बाबा मछिन्दर नाथ के दर्शनार्थ प्रतिदिन पहुंच रहे श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिये भी यह अनूठा पुल आकर्षण का केंद्र बना है। बाबा मछिन्दर नाथ के दर्शनों को पहुंचे श्रद्धालुओं प्रदीप कुमार, नरेश कुमार, विनोद कुमार, प्रकाश चंद सहित अन्य का कहना है कि अनूठी शैली में निर्मित यह पुल बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। पुल से गुजरते हुए उन्होंने न केवल फोटो खिंचवाई बल्कि यहां से बाबा मछिन्दर नाथ के संपूर्ण परिसर का नजारा भी बेहद खूबसूरत नजर आता है।
मच्छयाल जोगिन्दर नगर क्षेत्र का एक प्रमुख धार्मिक व पर्यटक स्थल भी हैं। यहां प्रतिवर्ष लाखों लोग बाबा मछिन्दर नाथ के दर्शनार्थ पहुंचते हैं। मच्छयाल पर्यटन स्थल की महत्ता इसी से पता चलती है कि यहां पर हिंदी फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। इस पवित्र धार्मिक स्थान को देखने व जानने के लिए प्रतिवर्ष कई विदेशी सैलानी भी यहां पहुंचते हैं। ऐसे में अब खूबसूरत बो स्ट्रिंग आर्क शैली में निर्मित यह पुल जहां श्रद्धालुओं व पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना है तो वहीं इस स्थान की सुंदरता को निखारने में भी चार चांद का काम कर रहा है।