सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
राजकीय महाविद्यालय आनी के प्राचार्य डॉ. कुँवर दिनेश सिंह ने बुधबार को आधिकारिक तौर पर कॉलेज का नया लोगो और आदर्श वाक्य जारी किया। उन्होंने कहा कि लोगो किसी भी संस्थान की पहचान होता है और लोगो संस्था के मिशन और आकांक्षाओं को दर्शाता है।
डॉ. कंवर ने कहा कि नए लोगो में कॉलेज के आदर्श वाक्य “तेजस्विनावधीतमस्तु” को प्रमुखता से दर्शाया गया है, जो तैत्तिरीय उपनिषद का एक मंत्र है। इस संस्कृत सूक्ति का अनुवाद है हमारी शिक्षा प्रकाशवान् हो या इस कॉलेज से हमें जो ज्ञान प्राप्त होता है वह छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के जीवन को भी आलोक से भर दे।
प्राचार्य ने इस विशेष क्षण पर पूरे कॉलेज परिवार को धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि इस नए लोगो और आदर्श वाक्य के साथ महाविद्यालय उत्थान और विकास के नए मीलपत्थर स्थापित करेगा। इस अवसर पर डॉ. संगीता नेगी, डॉ. रजनीश ठाकुर, प्रो. अनिल कश्यप, प्रो. अशोक, डॉ. भुवनेश्वर, प्रो. सीमा, रोहित कटोच, प्रो. विजय सहित कॉलेज के शिक्षक उपस्थित रहे।