सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
आनी के खनाग स्थित राजकीय जमा दो विद्यालय खनाग में बुधबार को एनएसएस का सात दिवसीय आवासीय शिविर शुरू हा गया, जिसका विधिवत शुभारम्भ बरिष्ठ अधिवक्ता सुनील मियां ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उनके साथ अधिवक्ता रूपेन्द्र ठाकुर, अधिवक्ता राज कमल व अधिवक्ता संजय वरामटा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। यह कार्यक्रम एनएसएस के कार्यकम अधिकारी प्रवल ठाकुर व उपप्रधानाचार्य मदन लाल की अगुवाई में हुआ।
इस अवसर पर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रवल ठाकुर ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय आवासीय शिविर की गतिविधियों से अवगत करवाया। जबकि मुख्यातिथि अधिवक्ता सुनील मियां ने अपने संबोधन में विद्यालय की एनएसएस हाफ यूनिट के स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों से अवगत करवाते हुए राष्ट्र के प्रति सेवा भावना से अवगत करवाया। वहीँ विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता रूपेन्द्र ठाकुर ने भी स्वयंसेवियों को राष्ट्र सेवा के प्रति प्रेरित किया। अंत में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य मदन लाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय आवासीय शिविर पर प्रकाश डाला व मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों का इस अवसर आने के लिए आभार प्रकट किया।