सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुल्लू ने बताया की खाद्य संरक्षा एवं विनियमन विभाग जिला कुल्लू की Mobile Food Testing Lab (Food Safety on Wheel) के माध्यम से 138 सैंपलों की जॉच की गई व लोगों को खाद्य सुरक्षा के बारे में जागरूक भी किया गया। खाद्य सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए व उचित कार्यवाही की गई।
खाद्य संरक्षा एवं विनियमन विभाग जिला कुल्लू द्वारा इस दशहरा व दिवाली के त्यौहारी सीजन के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा खाद्य पदार्थों व मिठाइयों का निरीक्षण व सैंपल लिए जा रहे हैं। इस दौरान विभाग द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थों व मिठाइयों के 13 एनफोर्समेंट सैंपल भी लिए गए व जॉच के लिए स्थायी लेबोरेटरी में भेज दिए गए है।