अग्निवीरों की भर्ती 18 से 24 नवंबर तक पड्डल ग्राउंड मंडी में होगी – सेना भर्ती निदेशक भर्ती कार्यालय मंडी

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
 केलांग, 24अक्टूबर
सेना भर्ती निदेशक भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल डी एस सामन्त  ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 18 प्रतिशत अधिक अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में सफल हुए हैं। अग्निपथ योजना के तहत कुल्लू, मंडी और लाहौल स्पीति जिलों के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली 18 नवंबर से पड्डल ग्राउंड मंडी में आयोजित की जाएगी। इसमें मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिलों के वर्ष 2024 की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी भाग लेंगे। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के लिए शारीरिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
उम्मीदवार तत्काल प्रभाव से joinindianarmy website पर लॉग इन करके अपना प्रवेश पत्र,एडमिट कार्ड प्रिंट कर सकते हैं। एडमिट कार्ड उम्मीदवार के पंजीकृत ईमेल पर भी भेज दिए गए हैं। उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र में उल्लिखित तिथि और समय के अनुसार पड्डल ग्राउंड मंडी में भर्ती रैली के लिए आना सुनिश्चित करना होगा। भर्ती निदेशक ने उनसे अपील की है कि वे भर्ती रैली के संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार सभी आवश्यक दस्तावेज अपने साथ लाना सुनिश्चित करें। यदि उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है तो वे एआरओ मंडी से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *