सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में बाल मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पाठशाला के कुल 12 क्लस्टर स्कूलों के 130 बच्चों ने भाग लिया। पाठशाला के प्रधानाचार्य राज कुमार ठाकुर ने बताया कि इस बाल मेले में स्थानीय बीडीसी सदस्य कृष्ण कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। पाठशाला के प्रधानाचार्य राज कुमार ठाकुर ने मुख्यातिथि कृष्ण कुमार कृष्ण कुमार को वेज, टोपी तथा शाल भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने बाल मेले के दौरान बच्चों द्वारा सजाये गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन भी किया गया।
प्रधानाचार्य राज कुमार ठाकुर ने बताया कि इस दौरान बच्चों के बीच विभिन् प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें चेस प्रतियोगिता में बरोट स्कूल के ठाकुर दास प्रथम, बोचिंब से वोचिंग दूसरे स्थान पर रहा हैं। छात्राओं की चेस प्रतियोगिता में वोचिग स्कूल की राधिका प्रथम तथा बरोट की तेजस्वी दूसरे स्थान पर रही। चित्र कला में बरोट स्कूल प्रथम तथा लपास स्कूल दूसरे स्थान पर रहा है। फूड कॉर्नर में बरोट स्कूल ने बाजी मारी तथा लपास स्कूल दूसरे स्थान पर रहा है। नारा लेखन में बरोट स्कूल ने पहला व दूसरे स्थान पर लपास स्कूल रहा। प्रश्नोतरी में वरधान स्कूल प्रथम और कल्होग दूसरे स्थान पर रहा। कुर्सी दौड़ में कूटगढ़ स्कूल ने प्रथम तथा गढ़ गाँव ने दूसरा स्थान झटका। चम्मच दौड़ में बरोट स्कूल ने प्रथम
तथा गांह्ग स्कूल ने द्वितीय स्थान हासिल किया। एकल गान में वरधान स्कूल ने पहला तथा कल्होग स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया वहीँ नाटी प्रतियोगिता में बरोट प्रथम तथा गांह्ग स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि कृष्ण कुमार ने विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता को पाठशाला की ओर से ईनाम बांटे।