सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 25 अक्तूबर
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के बीड़ बिलिंग से उड़े तीन विदेशी पैराग्लाइडर कुल्लू जिला की ऊंची पहाड़ियों में फंसे गए हैं। जिनको रेस्क्यू करने के लिए कुल्लू जिला प्रशासन द्वारा सरकार से हेलीकॉप्टर की मांग की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कल्लू के एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि बीड़ बिलिंग से तीन विदेशी पैराग्लाइडरों ने उड़ान भरी थी। जो दिशा भटक कर कर कुल्लू जिला में फोजल की ऊंची पहाड़ियों के बीच में फंस गए हैं। जिनमें एक पैराग्लाइडर यूके दूसरा न्यूजीलैंड तथा तीसरा ऑस्ट्रेलिया का बताया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इनमें उड़ान भरने वाला एक पैराग्लाइडर चालक घायल हो गया है।बताया कि तीनों विदेशी पैराग्लाइडर जिला की लगभग 4 से 5 000 फीट की ऊंचाई पर फोजल की पहाड़ियों के बीच में फंसे हुए हैं। जिनको रेस्क्यू करने के लिए गई रेस्क्यू टीम ने हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करने की आग्रह किया है।
विकास शुक्ला के मुताबिक प्रशासन द्वारा तीनो पेराग्लाइडरों को रेस्क्यू करने के लिए हेलीकॉप्टर मंगवाया गया है। बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।