सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
बिहाली, कुल्लू
भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में पार्बती-III पावर स्टेशन ने 28 अक्तूबर, 2024 को एनएचपीसी कॉलोनी, सपांगनी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। पावर स्टेशन के समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) प्रकाश चंद व अध्यक्षा महिला कल्याण समिति पार्बती-III सुनीता जी द्वारा फीता काटकर इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया।
जिला हस्पताल, कुल्लू के डॉक्टरों व रक्तदान टीम के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में पार्बती-III पावर स्टेशन के कार्मिकों, आर.एंड एम. कार्मिकों, सीआईएसएफ व हिम्पेस्को के जवानों सहित 32 लोगों ने अपना रक्तदान किया। इस दौरान प्रकाश चंद ने रक्तादाओं का आभार व्यक्त किया व रक्तदान की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए भविष्य में भी लोगों को रकदान करने के लिए प्रेरित किया। कबिराज नायक, महाप्रबंधक (विद्युत), षणमुगम, महाप्रबंधक (सिविल), सुनील कुमार, महाप्रबंधक (आई.टी.) व डॉ. शतरूपा भट्टाचार्यजी, महाप्रबंधक (चि.से.) भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।