सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
आनी के दलाश रिवाडी स्थित राधे राधे वेटरनरी प्रशिक्षण संस्थान रिवाड़ी में दिवाली पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर संस्थान संयोजक एवं प्रवक्ता डॉ. निशु चौहान ने राधे राधे परिवार के सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा दिवाली की शुभकामनाएं दी। इस उत्सव में संस्थान के लगभग सभी प्रशिक्षु छात्रों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। डॉ. वर्गीज कुरियन हाउस, रॉबर्ट कोच हाउस तथा लुईस पास्टर हाउस के छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता, रंगोली, दिया बनाना, दिया जलाना इत्यादि गतिविधियों में बढ़चढ़कर भाग लिया।
भाषण प्रतियोगिता में आकृति, अनिकेत, अनीषा, अंजलि ने अपना वक्तव्य रखा। जबकि भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजलि शर्मा और द्वितीय स्थान आकृति ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले छात्र को संस्थान ने 400 रुपए और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 201 रुपए की राशि प्रदान की। दीप प्रज्वलन में प्रथम स्थान द्वितीय हाउस रॉबर्ट कोच ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान लुईस पास्टर हाउस ने प्राप्त किया। इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तृतीय हाउस लुईस पास्टर ने और द्वितीय हाउस रॉबर्ट कोच ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि दीपक बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम हाउस डॉ. वर्गीज कुरियन हाउस ने प्रथम स्थान और द्वितीय हाउस रॉबर्ट कोच ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
अंत में संस्थान के प्रबन्धक निर्देशक डॉ. मुकेश कुमार ने सभी प्रशिक्षु छात्र और राधे राधे संस्थान रिवर को दिवाली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हमें दिवाली के त्यौहार मनाने से यह संदेश मिलता है कि हर व्यक्ति को अपने स्वभाव में दयालुता और अपने समाज में बेसहारों को सहारा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने अंदर की बुराइयों को दूर कर के अपने जीवन को प्रकाशमय बनाएं। संस्थान ने प्रथम आने वाले हाउस के छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए छात्रों को 700 रुपए की राशि तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 400 रुपए की राशि प्रदान की। इस पर्व पर परिवार के सभी शिक्षक व सहायक वर्ग के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।