सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
छविन्द्र शर्मा, आनी
उपमंडल मुख्यालय आनी के रानी बेहडा मेला मैदान में मंगलवार को आट्य पाट्य खेल संघ द्वारा दो दिवसीय राज्यस्तरीय आट्य पाट्य खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया, जिसका विधिवत शुभारंभ साहिल ज्वेलर्स आनी के मालिक सुरजीत कुमार ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में खेल ध्वज लहराकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
खेल संघ की ओर से संघ के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार सौंखला और कोषाध्यक्ष शेर सिंह कश्यप ने मुख्यातिथि को टोपी, बैच व मफलर पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश के छः जिलों की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर मुख्यातिथि सुरजीत कुमार के साथ पीएम श्री जमा दो विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य श्यामा नंद, अध्यापिका आशा ठाकुर के अलावा खेल प्रतियोगिता के ऑफिशियल व टीमों के प्रभारी विशेष रूप से मौजूद रहे, इन सभी अतिथियों को भी खेल संघ द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर पीएम श्री जमा दो विद्यालय आनी के छात्रों ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी।
इस अवसर पर समाजसेवी सुरजीत सिंह ने अपने संबोधन में इस खेल प्रतियोगिता के आयोजन पर आट्य पाट्य खेलकूद संघ को बधाई दी और कहा कि शिक्षा जीवन में खेलों का विशेष महत्व है, इसलिए बच्चों को इसमें बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने इस खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से यथासंभव सहयोग राशि भेंट की।
प्रतियोगिता के शुभारंभ पर आट्य पाट्य खेलकूद संघ के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार सौंखला ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रकाश डाला और कहा कि जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेगा, उसे तमिलनाडू में आयोजित होने बाली राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।