सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटा भंगाल व चौहार घाटी में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली का त्यौहार बड़े ही धुमधाम से मनाया जा रहा है। इस वर्ष समूचे भारत वर्ष में बेशक वीरवार को दीपावली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा मगर इन दोनों क्षेत्रों के सभी लोग गत तीन चार दिनों से ही अपने घरों की लीपापोती व साफ़ सफाई में जुटे हुए हैं। दीपावली त्यौहार के दिन लोग रात को मिटटी के दीये जलाकर तथा बिजली की लड़ियों से अपने–अपने घरों को रोशन करेंगे।
दिवाली के त्यौहार के चलते इन दोनों क्षेत्रों में स्थित मुल्थान, दयोट, लोहारडी, बरोट, लंबाडग, लक्कड़ बाज़ार, वोचिंग, टिक्कन तथा थल्टूखोड़ के बाजारों के व्यापारियों ने सुरक्षित स्थान पर पटाखे आदि के चार पांच दिनों से ही अस्थाई तौर से स्टाल लगा रखे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपावली के त्यौहार के दौरान आग लगने की घटना न हो गाँवों के लोगों ने गाँवों के अंदर व बाहर पटाखे आदि फोड़ने के लिए पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा रखा है।
बरोट पंचायत के थुजी गाँव निवासी व समाजसेवक पूर्व सूबेदार राम सरन चौहान ने दोनों घाटियों के लोगों खासकर युवाओं व
बच्चों से आग्रह किया है कि इस दीपावली के त्यौहार में पटाखों का कम से कम मात्रा में इस्तेमाल करें तथा गाँवों तथा बाजार से दूर सुरक्षित स्थानों में ही फोड़े ताकि यहां पर आगजनी जैसी भयंकर घटनाओं से बचा जा सके।