सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल के सात पंचायत के लोगों का छः दसकों के इंतजार के बाद सड़क सुविधा का सपना अब जल्दी ही पुरा होना वाला है। समस्त क्षेत्र के लोगों को अब जिला मंडी की चौहार घाटी से होते हुए वाया जोगिन्द्र नगर होकर अपने मुख्यालय बैजनाथ तथा धर्मशाला नहीं जाना पड़ेगा। बहुत जल्द ही बीड़-बड़ा ग्रां सड़क मार्ग में बस की सुविधा शुरू होने वाली है। जिससे लोंगों को धन व समय दोनों का फायदा होगा।
उल्लेखनीय है कि छोटाभंगाल के बड़ाग्रां को जोड़ने वाला बीड़-बड़ाग्रां सड़क मार्ग 6 दशकों से राजनीति के शिकार के चलते अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटा भंगाल क्षेत्र पहले अंग्रेजों के अधीन था। सन् 1947 के बाद कांगड़ा क्षेत्र पंजाब राज्य में आया जो कुल्लू तक फैला हुआ था। सन् 1962-1964 में प्रताप सिंह कैरों पंजाब के मुख्यमन्त्री बने। प्रताप सिंह कैरों कुल्लू जाना चाहते थे परन्तु वह अपने राज्य से ही होकर कुल्लू जाना चाहते थे। परन्तु कुल्लू जाने के लिए पंजाब राज्य में पड़ने वाले क्षेत्र से कोई भी सड़क मार्ग कुल्लू के लिए नहीं बना था।
अतः कैरों ने बीड़-बिलिंग होते हुए छोटा भगांल से कुल्लू के लिए सड़क बनाने की योजना बनाई। वर्ष 1962 में इस सड़क मार्ग का कार्य शुरू कर बीड़ से राजगुन्धा तक जीप योग्य तथा राजगुन्धा से कुल्लू के लिय तीन फुट चौड़ा रज्जू मार्ग पंजाब राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरों ने बनाया जिसकी ट्रेस लाइन आज भी बरोट तक दिखाई देती है। मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरों छोटा भगांल के दियोट गांव तक इसी सड़क मार्ग से होते हुए आये थे। सन 1964 में प्रताप सिंह कैरों का निधन होने से इस सड़क मार्ग कि आज तक किसी भी सरकार ने सुध नहीं ली। सन 1967 में काँगड़ा को हिमाचल प्रदेश से मिला दिया तब से आज तक कितनी सरकारें आई और गई परन्तु इस सड़क मार्ग को सभी ने अनदेखा कर सड़क निर्माण अधर में लटका हुआ है।
प्रदेश कांग्रेस सरकार ने इस सड़क मार्ग की समस्या को प्राथमिकता से उठाते हुए सड़क मार्ग के निर्माण कार्य जल्द से जल्द से पुरा करने के निर्देश दिए जिसके चलते लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया है। गत दिनों इस मार्ग पर बस का ट्रायल बैजनाथ एसडीएम डीसी ठाकुर तथा पथ परिवहन निगम क्षेत्रीय प्रबन्धक नितेश शर्मा की मौजूदगी में बैजनाथ पथ परिवहन निगम बस डिपो द्वारा बीड़-बड़ा ग्रां सड़क मार्ग पर किया गया। बस ट्रायल कर रहे बस चालाक राजेन्द्र प्रसाद ने बड़ा ग्रां बस ठहराव तक पहुंचाया। मगर बस चालक ने इस सड़क मार्ग में कई जगह तीखे मोड़ों की चौडाई कम होने के कारण कुछ निर्माण कार्य में कमीयां रह गई है। चालक राजेन्द्र प्रसाद के अनुसार इस सड़क मार्ग के बीच बिलिंग से चौहना पास तक छः किलोमीटर तक 15 से 20 स्थानों में निर्माण कार्य में कमीयां रह गई है जिसे सही करने की जरूरत हैं।
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अरविंद शर्मा का कहना है कि इस सड़क मार्ग में बस ट्रायल के दौरान जो कमीयां चालक ने बताई है उन सभी कमियों को बहुत जल्दी पूर्ण कर दिया जाएगा। निमार्ण कार्य पूर्ण करने के तुरंत बाद इस सड़क मार्ग में बस सुविधा शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान एसडीएम बैजनाथ डीसी ठाकुर, एचपीएस अनिल शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक नितेश शर्मा, लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता अरविंद शर्मा, कनिष्ठ अभियन्ता अनिल शर्मा, कनिष्ठ अभियन्ता अनीश ठाकुर, वर्क इंस्पेक्टर भगवान दास, अश्वनी ठाकुर, बस के चालक राजेन्द्र प्रसाद, कंडक्टर राजेश शर्मा, छोटाभंगाल कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुदर्शन कुमार, बड़ा ग्रां पंचायत के बार्ड सदस्य मंगत राम, छोटाभंगाल कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता बंगलू राम आदि सहित गणमान्य लोग विशेष रूप से उपस्थित रहें।