सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
शिमला, 03 नवंबर
शिक्षा मंत्री ने आज जुब्बल पुलिस द्वारा आयोजित “अंतर विभागीय सब डिवीज़न जुब्बल नशा जागरूकता कैंप एवं वॉलीबॉल / बेडमिंटन आयोजन 2024” के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि वर्तमान समय में नशा समाज के लिये एक बहुत बड़ी चुनौती बन चुका है, जिसके गंभीर परिणाम सामने आने लगे है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक अत्यंत गंभीर विषय है, जिसके सम्पूर्ण उन्मूलन हेतू उन्होंने समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस विभाग द्वारा “नशा छोड़ो खेल खेलो “मुहिम के अंतर्गत इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने और अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही पुलिस के जवानों को भी तनाव से राहत दिलाने में भी यह प्रतियोगिता कारगर सिद्ध होगी। साथ ही पुलिस विभाग को साधुवाद देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन होना आवश्यक है, जिससे युवाओं और समाज में एक सकारात्मक सन्देश जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने नशे के विरुद्ध किसी प्रकार की कोई भी सहिष्णुता न अपनाने का निर्णय लिया है और वह पुलिस विभाग के साथ कदम से कदम मिलाकर इस मुहिम में शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जुब्बल पुलिस द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में पुलिस विभाग द्वारा नशा निवारण हेतू जागरूकता कैम्प और बॉलीवाल खेल कूद प्रतियोगिता में सब डिवीज़न रोहड़ू की 8 टीमों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त स्थानीय नवयुवक मण्डलों की 4 टीमों ने वॉलीबाल तथा महिला मण्डलों की टीमों ने रस्साकस्सी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस पर विशेष बल देते हुए उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में कोई राजनैतिक हस्तक्षेप नहीं किया जायेगा। इससे पूर्व उन्होंने विश्राम गृह जुब्बल में लोगों की समस्याओं को सुना और निदान का आश्वासन दिया।