सिराज उत्सव लवी मेला की सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली लोक गायक डाबे राम कुलवी, सुकेती नाटी किंग पॉल सिंह, डिंपल ठाकुर, टेला सोनी व रमेश भारती ने  मचाया धमाल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

छविंद्र शर्मा, आनी

आनी में चल रहे तीन दिवसीय सिराज उत्सव आनी लवी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में जहां हिमाचली लोक गायक डाबे राम कुल्लूवी व सुकेती नाटी फेम पॉल सिंह  ने अपनी दमदार प्रस्तुति से संध्या में खूब रंग जमाया वहीं गायक डिंपल ठाकुर, टेला सोनी व रमेश भारती ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को खूब नचाया। संध्या में मंच का बेहतर संचालन आनी सगेत क्षेत्र के उभरते युवा एंकर ललित शर्मा और पूजा चौधरी ने किया। इन्होंने अपनी दिलकश शेरो शायरी से दर्शकों को खूब लोटपोट किया।
संध्या के स्टार गायक डाबे राम कुल्लूवी ने अपनी मखमली आवाज में “तेरे जूटू रा झलार”,  मैं नैइ भाली शोर.., ” सेओ रा निभू बोला सीजन…,”  साजन निकलू बेकार…तथा टच केरदी हो गोरी..” सहित अपनी एलबम के चर्चित गानों को दर्शकों की नजर कर उन्हें खूब झुमाया। वहीं अगली प्रस्तुति में सुकेती नाटी फेम पॉल सिंह ने मंच संभालते ही अपनी नाटियों की झड़ी लगाकर दर्शकों सहित अतिथियों और मेला कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों को नाचने पर विवश किया।
गायक पॉल सिंह ने जहाँ नैणी सुनाकर लोक संस्कृति की खूब छटा बिखेरी वहीं उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री स्वण् वीरभद्र सिंह व उनके सुपुत्र वर्तमान में  लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह को समर्पित गीत, राजा म्हारे विक्रमादित्य सिंह…,”   धन राजा वीरभद्र सिंह, धन तेरा टीक…,” सुनाकर सभी को भाव विभोर किया। वहीं पॉल सिंह ने  नोखी लागी रणका …,” शुण् मेरियो झेचीयै..,”  धोईयै डाहु गै दोहदू बांका… तथा जिलै टॉप लागे ली..,” सहित अन्य नाटियों की प्रस्तुति से संध्या को यादगार बनाया। संध्या में गायक डिंपल ठाकुर ने ”  बैशो बै बाणीओ…,” आसा शुके आरा…,”  शीला बी नाला री…,” व कुल बी ता चुटी बोला…,” आदि गानों से धमाल मचाया। वहीं गायिका टेला सोनी ने अपनी मधुर आवाज में ”  कैंई लाया  जांगला डेरा…”,  और रमेश भारती ने ” , निर्मण्डा तेरा गाँव.., ” गाना सुनाकर संघ्या में खूब रंग जमाया।
दूसरी सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश सरकार के लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह बतौर मुख्यातिथि रहे। मेला कमेटी ने उनका ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं  से भव्य स्वागत किया।
इस दौरान उनके साथ एसडीएम नरेश वर्मा, डीएसपी चन्द्रशेखर कायथ, मेला कमेटी अध्यक्ष यूपेन्द्र कांत मिश्रा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सेस राम आजाद, पूर्व विधायक किशोरी लाल सागर, पूर्व प्रत्याशी बन्सी लाल, एसएचओ पंछी लाल, एक्सईएन एनएच 305 के.एल  सुमन ए बरिष्ठ नेता कुलबन्त कश्यप, चन्द्र मोहन सूद,  महिला कांग्रेस अध्यक्षा तिलका ठाकुर, कांग्रेस नेता सत् पाल ठाकुर, एसपी ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, धनी राम ठाकुर, मंगत राम, तथा रमेश ठाकुर सहित अन्य कई कार्यकर्ता व मेला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *