सभी 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र नागरिक मतदाता सूची मे अवश्य करवाएं नाम दर्ज – विकास शुक्ला 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

कुल्लू, 05 नवंबर

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम कुल्लू  विकास  शुक्ला ने   23- कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की है कि क्षेत्र के सभी 157 मतदान केन्द्रों में फोटो युक्त मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण वर्ष- 2025 के मद्देनजर दिनांक 9 व 10 नवम्बर, 2024 तथा 23 व 24 नवम्बर, 2024 को विशेष अभियान दिवस आयोजित की जा रही हैं। जिसमें वे सभी पात्र मतदाता जो 01 जनवरी, 2025 तक 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूरी करते हैं तथा अभी तक सम्बन्धित मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करने के लिए प्रारूप 6 में आवेदन करेंगे जिनके लिए आवश्यक दस्तावेज के रूप में जन्मतिथि । आयु प्रमाण पत्र और वर्तमान निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रतियां और एक पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो (4.5 से.मी. X 3.5 से.मी. साइज़) जिसमें पूरे चेहरे के सामने की आकृति स्पष्ट हो को भी संलग्न करना होगा ।

उपरोक्त के अतिरिक्त कोई भी योग्य मतदाता जो वर्ष 2025 के 1 अप्रैल, 2025, 1 जुलाई, 2025 या 1 अक्टूबर, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते हों वो भी निर्वाचक नामावली में अपना नाम दर्ज करने के लिए प्रपत्र 6 में अग्रिम आवेदन कर सकते हैं तथा निर्वाचक नामावली में उनका नाम सम्मिलित करने पर संबंधित तिमाही में विचार किया जाएगा और उस पर निर्णय लिया जाएगा ।

उन्होंने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से भी अनुरोध किया  है कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आयोजित होने वाले विशेष अभियान दिवसों के दौरान वो अपने सम्बन्धित बूथ लेवल एजेंट  को निर्देशित करें कि वो सम्बन्धित अभिहित अधिकारी  बूथ लेवल अधिकारी  के साथ बैठक कर मतदाता सूची का निरीक्षण करके पात्र अपंजीकृत मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने और अपात्र मतदाताओं को मतदाता सूची से हटाकर मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें।

कोई भी मतदाता अगर किसी कारणवश अपना पहचान पत्र दूसरी बार बनाना चाहते है या पहचान पत्र में विद्यमान त्रुटियों को ठीक करना चाहते हैं वो भी प्रारूप 8 में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सभी अभिहित अधिकारियों  बूथ लेवल अधिकारियों  को पर्याप्त मात्रा में प्रारूप 6, 7, 8 दिए गए हैं।

कोई भी नागरिक / मतदाता अपने मतदान केंद्र, बूथ लेवल अधिकारी/ मतदान केंद्र अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधान सभा क्षेत्र या संसदीय क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए या ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रारूप 6, 7, 8 भरने हेतु अपने स्मार्ट फ़ोन में प्ले स्टोर से Voter Helpline App या https://ceohimachal.nic.in या https://voters.eci.gov.in पर लोग इन कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *