सिराज उत्सव लवी मेला आनी में उषा शर्मा के सिर सजा मिस वॉइस ऑफ आउटर सिराज का ताज

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविंद्र शर्मा, आनी
आनी में सोमवार को संपन्न तीन दिवसीय सिराज उत्सव लवी मेला में इस वर्ष मेला कमेटी द्वारा पहली बार वॉइस ऑफ आऊटरए मिस आऊटर सिराज और मिसेज आऊटर सिराज ईवेंट का आयोजन भी किया गया।
मेला कमेटी के महासचिव शिव राज शर्मा ने बताया कि वॉइस ऑफ आऊटर सिराज ईवेंट में विभिन्न क्षेत्रों के कुल 110 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया, जबकि मिस आऊटर सिराज के लिए सात और मिसेज आऊटर सिराज प्रतियोगिता के लिए मात्र दो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इन सभी ईवेंट का फ़ाईनल मेले की अंतिम संध्या 4 नवम्बर को  करवाया गया, जिसमें वॉइस ऑफ आऊटर सिराज के चयन के लिए निर्णायक की भूमिका लोक गायक शेर सिंह कौशल, अमर राठौर और संगीत विशेषज्ञ प्रवक्ता सूबे राम शर्मा रहे।
प्रतियोगिता के फाईनल राऊंड में सभी प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन किया और अंत में आनी के पावी गाँव की होनहार अदाकारा उषा शर्मा ने वॉइस ऑफ आऊटर के विजेता का ताज अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में रनर अप कोहिला के विवेक ठाकुर रहे इसी प्रकार मिस आऊटर सिराज ईवेंट    के लिए भी अंतिम राऊंड में सात सुंदरियों ने अपने जलबे बिखेरे। इस ईवेंट में निर्णायक मिस बुशेहर रही प्रेरणा नेगी और उत्कृष्ट शिक्षक राजेश शर्मा रहे।
इस प्रतियोगिता में हालांकि सभी प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन किया, मगर अंत में मिस आऊटर सिराज के विजेता का खिताब आनी के गन्छवा गाँव निवासी स्वाति कश्यप ने अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में रनर अप प्रिया रही।
वहीं मिसेज आऊटर सिराज ईवेंट के लिए फ़ाईनल में दो प्रतिभागियों ने अपनी दमदार प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध किया। इसमें प्रतिभागी सुमिता ठाकुर नेगी ने नारी सशक्तिकरण पर विशेष बल देकर समाज में महिलाओं का मान बढ़ाया।
मिसेज आनी इवेंट में विजेता का ताज भी सुमिता ठाकुर नेगी के सिर सजा। इस प्रतियोगिता में रनर अप रिंकी ठाकुर रही। प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को मेला कमेटी की ओर से 21 हजार रुपये की नकदी के साथ  ताज और ट्राफी से नवाजा गया, जबकि प्रतियोगिता में रनर अप सहित अन्य प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। ये सभी ईनाम, संध्या के मुख्यातिथि रहे कार्यकारी बीडीओ विनोद कटोच के द्वारा मेला कमेटी अध्यक्ष यूपेन्द्र कांत मिश्रा की अध्यक्षता में प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *