ज़िला कुल्लू के प्रसिद्ध ट्रैकिंग रुट्स वाले क्षेत्रों में स्वच्छता एवं रखरखाव के संबध में दिए दिशानिर्देश

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 06 नवम्बर
ज़िला परिषद् कुल्लू के सभागार में डी.आर.डी.ए कुल्लू द्वारा अतिरिक्त ज़िला दण्डाधिकारी अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य उच्च-न्यायालय सुलेमान बनाम भारत संघ एवं अन्य के तहत  पारित आदेशों में प्रदेश के चिन्हित 10 ट्रैकिंग रुट्स में एवं आस-पास क्षेत्रों में स्वच्छता एवं रखरखाव के मद्देनज़र ज़िलों को अनिवार्य कदम और इन्तजाम करने के दिशानिर्देश दिये गये है।
बैठक में अतिरिक्त ज़िला दण्डाधिकारी द्वारा ज़िला कुल्लू के 5 ट्रैकिंग रुट्स–श्रीखण्ड महादेव, खीरगंगा, बिजली महादेव, व्यासकुंड और हमट्टा पास में मौजूदा स्वच्छता एवं रखरखाव के इंतजाम की जानकारी सम्बंधित अधिकारीयों से माँगी। जिसके उपरांत सभी चिन्हित स्थानों पर प्राप्त दिशानिर्देशों के अनुसार किये जाने वाले कार्यों और व्यवस्था के बारे में विस्तार से उपस्थित सदस्यों के साथ चर्चा की, जिसके दौरान सदस्यों द्वारा भी अपने परामर्श और प्रतिक्रिया भी साझा की गई। जिसके उपरांत उन्होंने सभी को वांछित एवं अनिवार्य कदम उठाने के दिशानिर्देश भी दिये गये।
उन्होंने सभी से चर्चा के दौरान साझा किये गये अनिवार्य एवं उपयोगी कार्यों/क़दमों पर कार्य करने का आवाहन किया। साथ ही उन्होंने अगली बैठक से पूर्व इस विषय में सम्बंधित विभागों और ग्राम पंचायतों को अपने स्तर पर बैठक आयोजित कर अवश्यक दिशानिर्देश जारी करने का सुझाव दिया ताकि अगली बैठक के साथ माननीय उच्च-न्यायालय  द्वारा पारित आदेशों का पालन करते हुए किये जाने वाले कार्यों की रुपरेखा और संचालन प्रक्रिया बनाई जा सके।
बैठक में जिला ग्रामीण विकास अधिकारी डॉ० जयवंती ठाकुर, विकास खण्ड कुल्लू, नग्गर के खण्ड विकास अधिकारी, ज़िला प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के ए.ई.ई. सुनील शर्मा, विकास खण्ड बंजार और पर्यटन विभाग और लो०नि०वि और जल शक्ति विभाग के अधिकारी, सम्बंधित ग्राम पंचायतों के प्रधान, बिजली महादेव मंदिर समिति के प्रधान, क्रिच फाउंडेशन और वेस्ट वारियर्स (एन.जी.ओ) के प्रतिनिधियों के साथ-साथ विकास खण्ड निरमंड के एस.डी.ऍम, खण्ड विकास अधिकारी और प्रधान ग्राम पंचायत चैल एवं जुआगी विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *