सुरभि न्यूज़ ब्युरो
बिहाली, लारजी
भारत की नवरत्न कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड के पार्बती-II। पावर स्टेशन, बिहाली ने 07 नवंबर, 2024 को 50 वाँ एनएचपीसी स्थापना दिवस मनाया। इस वर्ष एनएचपीसी ने अपनी स्थापना के स्वर्णजयंती वर्ष में प्रवेश किया है, इसलिए इस दिन को पावर स्टेशन में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के प्रारंभ में पावर स्टेशन प्रमुख प्रकाश चंद द्वारा एनएचपीसी ध्वज फहराया गया और सभी कार्मिकों द्वारा एनएचपीसी गीत गाया गया। इस अवसर पर पावर स्टेशन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया।
पावर स्टेशन प्रमुख प्रकाश चंद ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एनएचपीसी की 49 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और पार्बती- ।।। पावर स्टेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए एनएचपीसी के भावी लक्ष्यों का भी उल्लेख किया। समारोह में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पावर स्टेशन प्रमुख प्रकाश चंद द्वारा पुरस्कृत किया।
कबिराज नायक, महाप्रबंधक (विद्युत); ए. षणमुगम, महाप्रबंधक (सिविल) व डॉ. शतरूपा भट्टाचार्यजी, महाप्रबंधक (चि.से.) सहायक कमाण्डेंट के.औ.सु.बल सहित पावर स्टेशन के अन्य वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी व के. औ. सु. बल व हिमपेस्को के जवान सपरिवार इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए उपस्थित रहे।