सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल तथा चौहार घाटी में गत लगभग चार वर्षों से दी हंस फाउंडेशन अपनी मुफ्त स्वास्थय सेवाएं दे रहा है। समाजिक सुरक्षा अधिकारी अंकुश शांडिल ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों दुर्गम क्षेत्रो की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए दी हंस फाऊंडेशन द्वारा यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि इन दोनों क्षेत्रों के हर गाँवों में जाकर समय – समय पर हंस फाउन्डेशन द्वारा गत चार वर्षों से मोवाइल सुविधा प्रदान कर रहा है जिसके चलते लोगों को घर द्वार में स्वास्थय सुविधा मिलने से उन्हें कई बीमारियों के उपचार के लिए बाहरी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि चौहार घाटी की दुर्गम पंचायत खलैहल के बड़ी झरवाड़ गाँव में हंस फाउन्डेशन में कार्यरत डाक्टरों द्वारा लोगों को मधुमेह के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान गाँव के 35 लोगों की मुफ्त में जांच की गई और हंस फाउन्डेशन द्वारा दवाइयां भी मुफ्त में वितरित की गई। इस अवसर पर डाक्टर सोनम, समाजिक सुरक्षा अधिकारी अंकुश शांडिल, फार्मासिस्ट शैलजा ठाकुर, लैब टेक्नीशियन अश्वनी कुमार तथा चालक धर्मिन्द्र कुमार पंचायत के उपप्रधान जय सिंह लगवाल सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।