आनी उपमण्डल के जमा दो विद्यालय दलाश में संकुल स्तरीय बाल मेला किया आयोजित

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविंद्र शर्मा, आनी
आनी के राजकीय जमा दो विद्यालय दलाश् में संकुल स्तरीय बाल मेले का आयोजन को बड़े हर्षोल्लास से किया गया। जिसमें पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के दस विद्यालयों के विद्याथियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड कॉलेज नोगली व वेटनरी कॉलेज रिवाड़ी के प्रबन्धक निर्देशक एव्ं विद्यालय के संरक्षक  डॉ. मुकेश शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।
बाल मेल में क्लस्टर दलाश के अधीनस्थ विद्यालय  नम्होंग, गराहणा, शगोगी, सोईधार, ओलवा  तथा राजकीय प्राथमिक केंद्रीय पाठशाला दलाश के अधीनस्थ पाठशालाओं ने भाग लिया। इस बाल मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि  मुकेश शर्मा ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। वहीं मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विपिन लाल कश्यप ने मुख्य अतिथि को टोपी व शॉल पहनाकर पारम्परिक ढंग से सम्मानित किया गया।
उन्होंने अपने स्वागत भाषण में उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया। बाल मेले में विभिन्न वर्गों की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं तथा छोटे स्तर की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें नन्हें मुन्नें बच्चों ने सुन्दर प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
कक्षा 1 से 3 वर्ग में कला व कविता वाचन में
राजकीय प्राथमिक केंद्रीय पाठशाला दलाश और एकल गान में राजकीय प्राथमिक पाठशाला शगोगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 4 व 5 वर्ग में एकल गालए एकल नृत्य और समूह नृत्य में राजकीय प्राथमिक केंद्रीय पाठशाला दलाश ने प्रथम और प्रश्नोतरी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला ग्राहणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 से 8 वर्ग में प्रश्नोतरी प्रतियोगिताए समूह नृत्य व चैस में राजकीय जमा दो विद्यालय दलाश ने प्रथम और नाटक व कविता वाचन में  राजकीय उच्च विद्यालय विद्यालय ओलवा ने प्रथम, एकल नृत्य में राजकीय माध्यमिक पाठशाला शगोगी ने प्रथम, समूह गान में जमा दो विद्यालय नम्होंग और सांईस प्रोजेक्ट, कैरम में राजकीय माध्यमिक पाठशाला ग्राहणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् डॉ. मुकेश शर्मा ने अब्बल रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ भी सह शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी  प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय में कार्यरत प्रवक्ता जितेंद्र शर्मा व प्रवक्ता कविता नेगी ने किया। इस मौके पर क्लस्टर के अधीनस्य विद्यालयों के अध्यापक, विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्य, विद्यार्थियों के अभिभावकगण तथा  विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *