साहित्य : बिलासपुर में कल्याण कला मंच ने कवि-गीत गोष्ठी की आयोजित 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

बिलासपुर

कल्याण कला मंच बिलासपुर और सरस्वती विद्या मन्दिर उच्च विद्यालय कंदरौर की संयुक्त साहित्य गोष्ठी झूरंग पहाडी की तराई स्थित स्कूल परिसर में संपन्न हुई। 11 बजे से 02 बजे तक हुई इस सन्गोष्ठी में विविध साहित्य के इन्द्र धनुष के सभी रंगों की छटा बिखरी। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार और पत्रकार सुरेन्द्र मिन्हास ने की जबकि कै जिन्दू राम, रविंदर सिंह, सुख राम आजाद, सुशील पुन्डीर और रविंदर ठाकुर विशिष्ट जनों के रुप में शामिल हुए। मंच का संचालन तृप्ता कौर मुसाफिर ने बेहतरीन अंदाज में किया।

सर्वप्रथम खुशी, कनिका और सुनिधि ने स्वागत गीत गाया तब प्रियंका ने-अगर पेड़ भी चलते होते, जिला की विख्यात गायिका चिन्ता देवी ने- भगवान का नाम कभी भुलाना ना चाहिए, वैष्णवी ने- ओ बरखा तेरी जै होवे, आराध्या ने-अ से अनार आ से आम, राम पाल डोगरा ने-1962 में मनाई थी काली दिवाली, कर्मवीर कंडेरा ने-ये मेरा बस्ता नहीं है सस्ता, सीता देवी जसवाल ने-ना आयेगा लौट कर ये बचपन, नीलम ने-अहं नमामि मातरं गुरु नमामि सादरं, दीक्षा ने-ए मेरे प्यारे वतन, सेवनिवृत्त शिक्षक सुख राम आजाद ने-ना रहे से घर बार तीज त्यहार, बीना वर्धन ने-ना कद्दू खाणा ना घिया खाणा, शिक्षक रविंदर शर्मा ने-रोटी कपडा और मकान, वैष्णवी और शिवांगी ने-चल्ल मेरी जिन्दे नवीं दुनिया बसाणी, अध्यापक राज कुमार कौंडल ने-इक दिन कक्षा में गुरुजी समझा रहे थे, रक्षित,गौरी,गौरव ने-चंदन है इस देश की माटी, सिद्धार्थ,वंश,अंशुल ने-शिवो अहम शिवो अहम, पलक, वैष्णवी, इशिता,शिवांगी ने-कालिदास है जने जने, मोहित मान और कृष्णा मान ने-अपनी भारतमाँ को हम शक्तिशाली बनायेगे, मंच संचालक तृप्ता कौर मुसाफिर ने-किती चलिरी मुइये किती जाणा किती आ तेरा ठौर ठकाणा, रविंदर ठाकुर ने-आज क्यूं व्यथित है मन तेरा ए ठौकर, कैप्टन जिन्दू राम ने-आओ नन्हें बच्चों को दें अच्छे संस्कार,प्रस्तुत किये। अन्त में अध्यक्षीय सम्बोधन में सुरेन्द्र मिन्हास ने सभी प्रस्तुतियों की सराहना की और अपनी रचना यूं सुनाई- सारे खेलणूं मुकाए इन्हें मुबैलें, अपणे मेल मलाप चटकाए इन्हें मबैलें। अन्त में मन्च की कोषाध्यक्ष बीना वर्धन ने सभी का अभिनंदन और धन्यवाद ब्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *