सुरभि न्यूज़
सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
वर्ष-2003 बैच के अधिकारी अमित कटारिया एक अनोखे अधिकारी हैं। अमित कटारिया छत्तीसगढ़ कैडर के अधिकारी हैं। हाल ही में केन्द्र सरकार में अपनी प्रतिनियुक्ति पूरी करके अधिकारी अमित कटारिया वापस छत्तीसगढ़ में तैनात किए गए हैं। यहां तक तो सब कुछ सामान्य है किन्तु लाखों रुपये के वेतन के लिए अधिकृत अमित कटारिया वेतन के तौर पर केवल एक रुपया वेतन लेते हैं। जी हां IAS अधिकारी अमित कटारिया हर महीने सरकार से केवल एक रुपया वेतन के तौर पर लेते हैं। अमित कटारिया मूल रूप से हरियाणा के गुरूग्राम के रहने वाले हैं। महीने में मात्र 1 रुपया वेतन लेने वाले IAS अधिकारी अमित कटारिया देश के सबसे अमीर IAS अधिकारी हैं। भारत के इस अनोखे IAS अधिकारी अमित कटारिया की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 8 करोड़ रुपए से भी अधिक है। बड़े कारोबारी घराने के पुत्र हैं। अमित कटारिया हाल ही में प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट ने अधिकारी अमित कटारिया के विषय में बताया है एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और इनके परिवार का बड़ा रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन कारोबार है, जो कि दिल्ली और आस-पास के क्षेत्र में फैला है। ये बिजनेस उनके परिवार के सदस्य चलाते हैं। इस कारोबार से उन्हें तगड़ी कमाई होती है। रिपोर्ट्स की मानें तो उसकी नेटवर्थ करीब 8 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वहीं साल 2021 के मुताबिक, उनकी पोस्ट पर सैलरी 56000 रुपये बेसिक-पे और अन्य भत्तों को मिलाकर 1.40 लाख रुपये से ज्यादा थी। भले ही आईएएस अमित कटारिया की सैलरी लाखों में है, लेकिन उनकी चर्चा वेतन के तौर पर महज 1 रुपये लेने को लेकर होती रही है। अमित कटारिया की पत्नी अस्मिता हांडा एक कमर्शियल पायलट हैं और उनकी सैलरी लाखों में है। अमित कटारिया छत्तीसगढ़ कैडर के अधिकारी हैं और शुरुआती शिक्षा दिल्ली से पूरे करने के बाद साल 2003 में हुई यूपीएससी परीक्षा पास की थी, उन्होंने UPSC में 18वीं रैंक पाई थी। इसके अलावा वे IIT Delhi के छात्र भी रहे हैं, जहां से उन्होंने बीटेक की डिग्री हासिल की है। IAS अमित कटारिया बस्तर में कलेक्टर रहते हुए सुर्खियों में आए थे। दरअसल, साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे के दौरान उन्होंने PM Modi से मिलते समय आंखों पर काला चश्मा लगा रखा था, जो कि सरकारी प्रोटोकॉल के खिलाफ है। इसके बाद अमित कटारिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और बाद में उन्हें बस्तर से हटाकर सेंट्रल डेपुटेशन पर दिल्ली बुलाया गया था। IAS अमित कटारिया हाल ही में अपने मूल कैडर में वापस लौटे हैं। इस अनोखे IAS अधिकारी की पूरे देश में चर्चा हो रही है। (साभार – प्रेमवाणी)