छात्र, छात्राओं व प्रशिक्षुओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की सुविधा उनके शिक्षण संस्थाओं में होगी उपलब्ध 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 12 नवम्बर
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी- उपमंडलाधिकारी कुल्लू ने बताया की निर्वाचन प्रक्रिया में युवा मतदाताओं (18+) की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से सम्बन्धित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में छात्र छात्राओं/ प्रशिक्षुओं को नाम दर्ज करने की सुविधा उनके शिक्षण संस्थाओं से ही देने के लिए “फोटो युक्त मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण वर्ष- 2025” के तहत 13 नवम्बर, 2024 और 26 नवम्बर, 2024 को 23- कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में बि. एल.ओ. हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी बि. एल.ओ. हेल्प डेस्क  स्थापित करने सम्बन्धित सभी औपचारिकताएं संबंधित उच्च शिक्षण संस्थाओं (क्रिश्चियन प्राइवेट आई.टी.आई. कुल्लू, आई.टी.आई. कुल्लू, आई.टी.आई. शमशी, राज इंट्रा.टेक. प्राइवेट आई.टी.आई. कुल्लू, राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के सहयोग से पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने बताया की सभी छात्र/ छात्राओं / प्रशिक्षुओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतू ऑनलाइन / ऑफलाइन फॉर्म 6 में आवेदन करना होगा जिसके लिए उनके संस्थान में स्थापित होने वाले  बि.एल.ओ. हेल्प डेस्क पर बि.एल.ओ. (बूथ लेवल अधिकारी) उनके पर्यवेक्षकों, कंप्यूटर पर डाटा एंट्री करने के लिए उसी शिक्षण संस्थान के कर्मचारी को भी नियुक्त किया गया है। अधोहस्ताक्षरी ने सम्बन्धित संस्थान के मुखिया के परामर्श से एक बि.एल.ओ. हेल्प डेस्क  प्रभारी / समन्वयक भी नियुक्त किया है, ताकि सम्बन्धित शिक्षण संस्थान के सभी 18+ छात्र / छात्राओं/ प्रशिक्षुओं को उपरोक्त तिथियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहें।
उपरोक्त के अतिरिक्त जो भी योग्य मतदाता वर्ष 2025 के एक अप्रैल, 2025, एक जुलाई, 2025 या एक अक्टूबर, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते हों (जिनकी जन्मतिथि दो जनवरी, 2007 से एक अक्तूबर, 2007 के बीच हो) उनसे भी निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करने के लिए प्रपत्र छ: में अग्रिम आवेदन लिया जाएगा तथा निर्वाचक नामावली में उनका नाम सम्मिलित करने पर संबंधित तिमाही में विचार किया जाएगा और उस पर निर्णय लिया जाएगा ।
अतः सभी छात्र / छात्राओं/ प्रशिक्षुओं (17+/ 18+) आदि से अनुरोध है कि वो अपने मतदान केंद्र, बूथ लेवल अधिकारी / मतदान केंद्र अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधान सभा क्षेत्र या संसदीय क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए या ऑनलाइन आवेदन कर प्रारूप छ: भरने हेतु अपने स्मार्ट फ़ोन में प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप्प या https://ceohimachal.nic.in या https://voters.eci.gov.in पर लॉग इन भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *