सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 12 नवम्बर
भारत भारती स्कूल ढालपुर द्वारा 52वें अनुअल पैरेंटस डे कार्यक्रम के अवसर पर अटल सदन के सभागार में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को अपने स्कूल के समय को प्रत्येक विधा में भागीदारी करने के लिए प्रवृत्त रहना चाहिए तथा अपनी प्रयोगधर्मिता को विकसित करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस उम्र में छात्र छात्राओं को पुस्तकों के साथ साथ खेलों, सहित अन्य गतिविधियों में भी अपनी रुचि विकसित करनी चाहिए ताकि हमारे व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके।
उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के युग में अथाह सूचनाओं के विस्फोट के जहां फ़ायदे हैं वहीं पर अपने विश्लेषणात्मक क्षमताओं को भी विकसित करना आवश्यक है ताकि सही तथा उपयोगी सूचनाओं का लाभ उठाया जा सके।
उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी के समक्ष करियर की अनेकों संभावनाएं हैं अपनी क्षमताओं का विकास करते हुए एवं रुचि के अनुसार अपने लक्ष्य को प्राप्ति के लिए पूरे लग्न के साथ कार्य करें। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए। स्कूल के प्रिंसिपल निरंजन देव और उनके स्टाफ और बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे ।