सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
नगवाईं, 13 नवंबर
एनएचपीसी पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण-।। द्वारा कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सतत् विकास (सीएसआर और एसडी) पहल के तहत अरविंद कौशिक, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) की उपस्थिति में दिनांक 13.11.2024 को प्रयास सोसाइटी के साथ जिला कुल्लू में मोबाइल चिकित्सा यूनिट्स के माध्यम से निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु रुपए 25.43 लाख का समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया गया। एनएचपीसी लिमिटेड की ओर से डॉ. राकेश प्रसाद, ग्रुप वरि. प्रबंधक तथा प्रयास सोसाइटी की ओर से अवनीश परमार, कोषाध्यक्ष ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
मोबाइल चिकित्सा यूनिट्स जिला कुल्लू के दूरगामी गांवो में चिकित्सा केंप आयोजित करेगी तथा स्थानीय लोगों की निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य जांच के साथ पैथोलॉजी परीक्षण भी करेगी। इस अवसर पर जी श्रीनिवासु, उप प्रबन्धक(जन संपर्क) तथा विजय ठाकुर, सचिव प्रयास सोसाइटी उपस्थित रहें। अवनीश परमार, प्रयास सोसाइटी ने इस कार्य हेतु एनएचपीसी की सराहना करते हुए परियोजना का धन्यवाद किया।