साहित्य : भाषा एवं संस्कृति विभाग ने गेयटी में आयोजित की पुस्तक परिचर्चा

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
शिमल, 13 नवम्बर
भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा अभिषेक मेमोरियल वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से दिनांक 13 नवंबर, 2024 को गेयटी थिएटर के सम्मेलन कक्ष में डॉक्टर हेमराज कौशिक द्वारा लिखित पुस्तक “हिमाचल की हिंदी कहानी विकास और विश्लेषण “पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार श्रीयुत श्रीनिवास जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी भाषा साहित्य के लोकप्रिय साहित्यकार डॉ. हरि सुमन बिष्ट द्वारा की गई ।श्री के .आर. भारती पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवं लेखक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम विभाग की उपनिदेशक  श्रीमती कुसुम शंघाईक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्वानों का स्वागत किया । पुस्तक चर्चा में श्री राजेंद्र राजन, डॉक्टर उषा बंदे तथा प्रोफेसर मीनाक्षी एफ. पाल ने पत्र वाचन किया । तत्पश्चात डॉक्टर सत्यनारायण स्नेही, डॉक्टर सुदर्शन वशिष्ठ, डॉ. दिनेश शर्मा, श्री गुप्तेश्वर उपाध्यक्ष, श्री जगदीश बाली ने पुस्तक चर्चा में भाग लिया । श्री राजेंद्र राजन ने कहा कि डॉ. हेमराज कौशिक द्वारा लिखित पुस्तक एक महत्वपूर्ण पुस्तक है जिसमें हिमाचल के विगत 100 साल में लिखी गई सैकड़ों कहानियां तथा 250 कहानीकारों के कथा संग्रह पर शोधपरक विशेषण किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीयुक्त श्रीनिवास जोशी ने कहा कि यह पुस्तक शोधकर्ताओं के लिए किसी खजाने से कम नहीं है । यह पुस्तक अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने का कार्य करेगी। इस पुस्तक को लिखने में लेखक ने श्रम साध्य कार्य किया है। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. हरि सुमन बिष्ट ने कहा कि यह पुस्तक न केवल हिमाचल बल्कि हिमालय के जनजीवन तथा पूरे हिंदी साहित्य को विश्लेषित तथा कहानीकारों का मार्ग प्रशस्त करेगी। यह पुस्तक मानवीय सरोकारों से परिपूर्ण है ।कार्यक्रम के अंत में विभाग के संयुक्त निदेशक श्री मंजीत शर्मा ने पुस्तक चर्चा में उपस्थित सभी विद्वानों का इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए तथा सार्थक चर्चा करने के लिए धन्यवाद किया । कार्यक्रम में मंच संचालन की  भूमिका वरिष्ठ कहानीकार डॉ. राजेंद्र राजेंद्र ने निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *