Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविंद्र शर्मा, आनी
पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में बाल दिवस के उपलक्ष्य में जीरो पीरियड में विभिन्न रोचक खेलों का आयोजन किया गया। अध्यापक सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को प्रातःकालीन सभा में बाल दिवस के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी। सांयकालीन सत्र में विद्यार्थियों के मध्य घड़ा फोड़, म्यूजिकल चेयररेस, स्पून रेस, बैलून रेस, सैक रेस आदि का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने विशेष रुचि ली।
चेयर रेस में कनिष्ठ वर्ग में कक्षा आठ से अभिनय कश्यप तथा वरिष्ठ वर्ग में कक्षा नवम से उमेश शर्मा विजेता रहे। बैलून रेस में जमा एक से अमृता, सैक रेस में जमा दो से अब्दुल फरमान, घड़ा फोड़ में जमा दो से किरण तथा स्पून रेस में कक्षा छः से जतिन विजेता रहे।
सभी विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किए गए तथा पाठशाला के सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरित किया गया।पाठशाला प्रभारी श्यामानंद ने बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों से खेलों की भांति पढ़ाई में भी रुचि दर्शाने का आवाहन किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।