जिला कुल्लू के धारा शोरनी स्कूल के नौनिहालों ने याद किए चाचा नेहरू, धूम धाम से मनाया बाल दिवस

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
धारा शोरनी/कुल्लू, 14 नवम्बर
जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालय धारा शोरनी में नौनिहालों ने बाल दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया। इस मौके पर रंग बिरंगे परिधान पहनकर बच्चों ने चाचा नेहरू को याद किया। चामुंडा, चौंगासना और पटंति सदन के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें आकृति, वर्तिका, सुहानी, सौम्य, भव्य, सोनिया, अनामिका, लवनीश व देवांगी ने भाग लिया।
जबकि भाषण प्रतियोगिता में सुहानी, आकृति, अनामिका, देवांशी, जोया, शामिली, तानिया, वर्तिका व गुनगुन ने भाग लिया। जोया और सहेलियों ने लेजा-लेजा गीत पर नृत्य किया। वर्तिका और आकृति ने फागुनेरु गीत पर बेहतरीन नृत्य किया। झुमका-झुमका पहाड़ी गीत पर क्रिश और साथियों ने नाटी डाली। वहीं, कुल्लवी नाटी में गुंजन, सोनिया और भव्य ने मनमोहक नृत्य किया।
कार्यक्रम का आगाज चाचा जवाहरलाल नेहरु की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर हुआ। स्कूल मुख्याध्यापक नरेंद्र सिंह ने बच्चों को चाचा नेहरू के आदर्शों पर चलने की सीख दी। बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। आंशिक ने राधा रानी गीत पर डांस किया, जबकि इस मौके पर पलक नेगी, रितिका, सीमा, डिंपल देवांशी ने फूड स्टॉल लगा कर बच्चों सहित उपस्थित अभिभावकों व अन्य लोगों को अपने घर में बना भोजन परोसा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *