सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
राजकीय महाविद्यालय आनी में गुरुवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्गत छात्र वर्ग की अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता शुरू हुई, जिसका विधिवत शुभारम्भ राजकीय महाविद्यालय गाड़ागुसैन के प्राचार्य डॉ. संतोष ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि और समाज सेवी धनी राम ठाकुर ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 20 कालेजों के करीब 300 छात्र खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के मुख्यातिथि डॉ. संतोष ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर और खेल ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। मेजबान महाविद्यालय आनी के प्राचार्य डॉ. कुँवर दिनेश सिंह ने मुख्यातिथि डॉ. संतोष ठाकुर को टोपी, शॉल व बैच पहनाकर तथा विशिष्ट अतिथि धनी राम ठाकुर को टोपी, मफलर व बैच पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किए।
इस मौके पर मुख्यातिथि डॉ. संतोष ठाकुर ने अपने संबोधन में इस खेल प्रतियोगिता के लिए स्थानीय महाविद्यालय प्रशासन को बधाई दी और प्रतियोगिता में भाग लेने बाले खिलाडियों से खेल को खेल की भावना से खेलने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन में खेलों का विशेष महत्व है। खेलों में भाग लेने से जहां बच्चों में शरीरिक व बौद्धिक विकास होता है, वहीं इससे बच्चों में एक दूसरे क्षेत्र की संस्कृति को जानने और परस्पर प्रतिस्पर्धा की भावना भी जागृत होती है।
राजकीय महाविद्यालय आनी के प्राचार्य डॉ. कुँवर दिनेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आनी महाविद्यालय पहली बार इंटर कॉलेज खो.खो छात्र वर्ग चैंपियनशिप आयोजित कर रहा है जिसमें प्रदेश भर के लगभग 20 कॉलेजों के छात्र भाग ले रहे हैं। स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रो. भुवनेश्वर ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन रामपुर और एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर तथा धामी और आनी कॉलेज के बीच रोचक मुकाबले हुए, जिसमें सुंदरनगर ने रामपुर और धामी ने आनी कॉलेज को हराया। शाम के सत्र में समाजसेवी धनी राम ठाकुर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस सत्र में बासा और ऊना तथा मंडी व अर्की के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें बासा ने ऊना और अर्की ने मंडी कॉलेज को शिकस्त दी।