सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
उपमंडल मुख्यालय आनी स्थित पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी सह शैक्षिक गतिविधियों के साथ साथ शैक्षिक क्षेत्र में भी निरंतर अव्वल है। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य श्यामा नंद ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा कक्षा जमा दो विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए प्रदेश स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा में जिला कुल्लू से कुल पांच विद्यार्थी चयनित हुए हैं। इन पांच विद्यार्थियों में से तीन विद्यार्थी मनीषा, आर्यन तथा गौरव पीएम श्री विद्यालय आनी से हैं। इन विद्यार्थियों को जमा दो की पढ़ाई के पश्चात नीट, जेईई मेन्स सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा निःशुल्क अनुशिक्षण प्रदान किया जायेगा। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा उपनिदेशक अमर चन्द चौहान, विद्यालय प्रभारी श्यामानंद, एसएमसी अध्यक्ष रमेश कुमार सहित पाठशाला के सभी शिक्षकों ने चयनित विद्यार्थियों तथा पाठशाला की विज्ञान संकाय की पूरी टीम प्रवक्ता निहाल ठाकुर, धर्मेंद्र वर्मा, प्रवीण मेहता तथा कुशल ठाकुर को बधाई दी है।