जिला कुल्लू में प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की खरीद कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 18 नवम्बर
जिला कुल्लू मे प्राकृतिक खेती से उगाई गई मक्की की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य 30 रूपये प्रति किलो की दर से खरीदने की प्रक्रिया सोमवार 18 नवम्बर से आरम्भ कर दी गई। इस प्रक्रिया का शुभारम्भ उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस. रवीश द्वारा किया गया। इस मक्की की खरीद का कार्य जिला कुल्लू आतमा परियोजना कृषि विभाग व खाद्य एंव आपूर्ति निगम के माध्यम से निगम के दो केन्द्रों ढालपुर कुल्लू व धामण में किया जा रहा है। यह मक्की खरीद कर प्रक्रिया का शुभारंभ प्राकृतिक खेती को बड़े पैमाने पर बढावा देने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा की गई घोषण मे बहुत अहम कदम है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपायुक्त ने वहां उपस्थित विभाग के अधिकारियों से फसल की अच्छी गुणवत्ता बनाए रखने और ज्यादा से ज्यादा किसानों को जहरमुक्त खेती को अपनानें की दिशा मे कार्य करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त  ने मक्की खरीद प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए आतमा परियोजना और खाद्य एंव आपूर्ति निगम के अधिकारियों को शुभकामनाए दी। आतमा परियोजना के परियोजना निदेशक डा. ऋतु गुप्ता ने बताया कि जिला कुल्लू मे प्राकृतिक रूप से तैयार मक्की, विक्रय हेतु 12.50 मिट्रिक टन मक्की उपलब्ध है।
इस मक्की खरीद कार्यक्रम के शुभारम्भ में कृषि उपनिदेशक डा. सुशील शर्मा, जिला कुल्लू खाद्य आपूर्ति अधिकारी  शिव राम क्षेत्रीय प्रबंधक, मण्डी आतमा परियोजना कुल्लू के उप परियोजना निदेशक डा. प्रदीप ठाकुर व डा. सरिता मारपा, जिला लोक सम्पर्क विभाग के अधिकारी, आतमा परियोजना के जिला खंण्ड स्तर के अधिकारी व कुल्लू खंण्ड के विभिन्न क्षेत्रों से मक्की ले कर आए किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *