एनएचपीसी के निदेशक (कार्मिक) ने पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण-II का किया दौरा

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

नगवाईं, 19 नवंबर 

एनएचपीसी के निदेशक (कार्मिक) उत्तम लाल ने दिनांक 14.11.2024 से 18.11.2024 तक पार्बती जलविद्युत परियोजना, चरण-II का दौरा किया। इस दौरान उन्होने बाँध परिसर बरशेणी, Adit-1, सेरीनाला डायवर्जन वर्क्स साइट तथा पावर हाउस, सियूण्ड का दौरा कर निरीक्षण किया।

परियोजना के कार्यपालक निदेशक निर्मल सिंह ने परियोजना में चल रहे कार्यो के बारे में तथा सीएसआर के अंतर्गत परियोजना द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में उन्हे विस्तार से जानकारी दी। निदेशक (कार्मिक) ने सभी कार्मिको को निर्धारित समय सीमा के अंदर परियोजना के कार्य पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होने नवनियुक्त कार्मिको से परियोजना में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में चर्चा की तथा परियोजना के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जिसमे कार्मिको के विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की। इस अवसर पर परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *