सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
मंडी, 24 नवम्बर
पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मंडी पुलिस ने नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने एक युवक को 203 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंडी- सुदरनगर हाईवे पर गुटकर के पास ओटा गांव के एक मकान में छापेमारी की तो वहां एक कमरे में किराए पर रह रहे युवक से 203 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जिसे आरोपी ने गद्दे के नीचे छिपा रखा था। जिसकी कीमत लगभग 16 लाख रुपये बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि आरोपी काफी समय से ओटा में किराये के मकान में रह रहा था और यहीं से नशे का अवैध कारोबार चला रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ बल्ह पुलिस थाना में मामला दर्ज करके उससे पूछताछ की जा रही है।
आरोपी की पहचान सूरज निवासी गांव शेगला डाकघर बागाचुनोगी, जंजैहली जिला मंडी के तौर पर हुई है।